Advertisement
रांची : जदयू का फिर नहीं खुला खाता, राजद ने एक सीट जीत कर बचायी साख
रांची : झारखंड विधानसभा में लगातार दूसरे टर्म में भी जदयू का खाता नहीं खुल पाया. पिछले चुनाव में भी जदयू एक भी सीट नहीं जीत पायी थी. इस बार जदयू ने पूरा जोर लगाया था. पार्टी की ओर से 43 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये थे. चुनाव अभियान की शुरुआत जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
रांची : झारखंड विधानसभा में लगातार दूसरे टर्म में भी जदयू का खाता नहीं खुल पाया. पिछले चुनाव में भी जदयू एक भी सीट नहीं जीत पायी थी. इस बार जदयू ने पूरा जोर लगाया था. पार्टी की ओर से 43 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये थे. चुनाव अभियान की शुरुआत जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था.
हालांकि वे चुनाव प्रचार को लेकर एक बार भी झारखंड नहीं आये. वहीं दूसरी तरफ पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव को लेकर आये, लेकिन किसी भी सीट पर जीत नहीं दर्ज करा पाये. चुनाव से पहले जदयू ने सालखन मुर्मू को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था. खुद वे भी चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन वे भी अपनी सीट भी नहीं बचा पाये. वहीं राजद ने इस बार एक सीट जीत कर खाता खोला है. पिछले चुनाव में पार्टी एक सीट भी नहीं जीत पायी थी. इस बार राजद महागठबंधन में सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कई सीटों पर राजद प्रत्याशियों ने टक्कर दी, लेकिन उसे जीत में तब्दील नहीं कर पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement