शेखपुरा : बिहार राज्य के पटना सिटी में आयोजित ओपेन राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. 21 और 22 दिसंबर को इस आयोजन में यहां के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. जिले को राज्य में तीसरा स्थान मिला. इसकी जानकारी देते हुए जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव विश्वजीत कुमार एवं अध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण, आठ रजत एवं सात कांस्य पदक अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की.
Advertisement
ताइक्वांडो में शेखपुरा को तीसरा स्थान
शेखपुरा : बिहार राज्य के पटना सिटी में आयोजित ओपेन राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. 21 और 22 दिसंबर को इस आयोजन में यहां के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. जिले को राज्य में तीसरा स्थान मिला. इसकी जानकारी देते हुए जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव विश्वजीत कुमार एवं अध्यक्ष मनीषा कुमारी […]
स्वर्ण पदक प्राप्त करनेवालों में नैना कुमारी, सपना कुमारी, सानू प्रिया, सोनल, लक्ष्मी कुमारी, राजश्री धनलक्ष्मी, किरण कुमारी, हर्ष कुमार है. रजत पदक प्राप्त करनेवालों में रिया कुमारी, खुशी कुमारी, श्वेता कुमारी, विकास कुमार, अनन्या पटेल, नव्या कुमारी, अभिजीत आनंद, हर्ष उज्ज्वल हैं. कांस्य पदक प्राप्त करनेवालों में अमरजीत कुमार, माही कुमारी, मनीषा राय, तौसीफ, हर्षवर्धन, मनीष कुमार एवं रोहित कुमार शामिल हैं.
इन खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन करने में उनके साथ गये कोच के रूप में बंटी कुमार एवं गौरव कुमार का इन खिलाड़ियों को सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा. ताइक्वांडो हमें अपने आप में सशक्त बनाता है, जिससे हम अपने शारीरिक मानसिक बौद्धिक सामाजिक विकास ताइक्वांडो प्रशिक्षण के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं.
खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन कर वापस लौटने पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमर कुमार, कुंदन कुमार, सूर्यदेव कुमार, रवि सागर, रामाशंकर कुमार, रोहित कुमार, अजय कुमार, सनी कुमार, शैलेंद्र पांडे ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement