8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगत को मिलने वाले कंबल में गुणवत्ता बरकरार रहे

पटना सिटी/पटना : देखिए संगत को मिलने वाली कंबल में गुणवत्ता होनी चाहिए. ऐसा नहीं कि गोदाम से निकालें और दे दिया. धूप हो रही है, तो कंबल को धूप दिखाइए, कंबल की गुणवत्ता को एसडीओ राजेश रौशन जी आप देखिए. जो कारपेट परिसर में बिछेगा, उसकी सफाई भी रहनी चाहिए. कुछ इसी अंदाज में […]

पटना सिटी/पटना : देखिए संगत को मिलने वाली कंबल में गुणवत्ता होनी चाहिए. ऐसा नहीं कि गोदाम से निकालें और दे दिया. धूप हो रही है, तो कंबल को धूप दिखाइए, कंबल की गुणवत्ता को एसडीओ राजेश रौशन जी आप देखिए.

जो कारपेट परिसर में बिछेगा, उसकी सफाई भी रहनी चाहिए. कुछ इसी अंदाज में सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने प्रकाश पर्व के लिए कंगन घाट पर बने टेंट सिटी का निरीक्षण करने के बाद बैठक करते हुए निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया.
आयुक्त ने ठंड की स्थिति को देखते हुए हीटर, गर्म पानी के लिए गीजर की व्यवस्था करने, नगर निगम को रात के समय फॉगिंग नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने का आदेश दिया. निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र को नियमित सफाई अभियान चलाने व संगत के आने वाले मार्ग में भी विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया.
बैठक में पेसू के जीएम दिलीप कुमार सिंह को भी विद्युत व्यवस्था की सूक्ष्मता से जांच कर निर्बाध आपूर्ति करने, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने, सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर सिंह को टेंट सिटी में अस्थायी अस्पताल व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एंबुलेंस उपलब्ध का आदेश दिया.
इसके अलावा सड़क निर्माण, पुलिस बल की तैनाती, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अशोक राजपथ पर चौक से गुरुद्वारा तक साइड में बैरिकेडिंग करने, वैशाली व पटना जिला प्रशासन की ओर से तालमेल बैठा कर कार्य करने को कहा. इस दरम्यान जिलाधिकारी कुमार रवि ने भी आवश्यक निर्देश तैयारियों के मामले में दिया. बाल लीला से टेंट सिटी तक आने वाली सड़कों की मरम्मत 26 दिसंबर तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया.
सिटी स्कूल मैदान में होगी बसों की पार्किंग
आयुक्त ने पटना से राजगीर जाने वाली 25 बस के पार्किग के लिए भी सिटी स्कूल मैदान परिसर से खुलवाने का निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि, आयुक्त के सचिव कैसर सुल्तान, डीपीआरओ अनिल कुमार चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी जितेंद्र कुमार, एसपी ट्रैफिक, वैशाली के एसपी जगन्नाथ रेड़्डी, वैशाली के एडीएम वकील प्रसाद सिंह, एडिशनल एसपी वैशाली के साथ-साथ एसडीओ राजेश रौशन, एएसपी मनीष कुमार समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार जगजोत सिंह सोही, त्रिलोचन सिंह, पूर्व महासचिव सरजिदंर सिंह के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें