दिनहाटा : नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान दिया था जिसमें कथित तौर पर उन्होंने कहा था कि जो लोग सरकारी संपत्ति नष्ट कर रहे हैं उन्हें कपड़ों से पहचाना जा सकता है. इसी का विरोध करते हुए तृणमूल की ओर से अनोखे तरीके से नेताओं ने लुंगी पहनकर रैली निकाली. सोमवार को निकाली गयी इस रैली के जरिये तृणमूल के नेताओं ने पीएम और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया.
कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री कपड़ों से पहचान की बात बोलकर देश की सेक्यूलर छवि को धूमिल कर रहे हैं वहीं, अमित शाह अपनी पुलिस से एक खास समुदाय का उत्पीड़न कर रहे हैं. इसी के जवाब में यह रैली निकाली गयी. दिनहाटा नगरपालिका के प्रमुख और विधायक उदयन गुहा के नेतृत्व में निकाली गयी इस रैली में मुख्य रुप से कूचबिहार जिला परिषद के कार्याध्यक्ष नूर आलम होसेन, दिनहाटा विधानसभा केंद्र की कार्यकारी कमेटी के संयोजक विष्णु सरकार, विश्वनाथ दे आमिन, दिनहाटा नगरपालिका के पार्षद असीम नंदी, गौरीशंकर माहेश्वरी, तृणमूल युवा के नेता अजय राय, पार्थनाथ सरकार, बिशु धर, साबीर साहा चौधरी उपस्थित रहे. रैली में कई हजार समर्थक शामिल हुए. रैली से सीएए/एनआरसी को रद किये जाने की मांग की गयी. वहीं, भाजपा के पक्ष से इस कार्रवाई को आदर्शहीनता करार दिया है.