दार्जिलिंग : अवैध संबंध का आरोप लगाकर रविवार की शाम एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना दार्जिलिंग सदर थाना क्षेत्र के लम्बा डाडा इलाके में हुई है. मृतका नाम नेहा मुखिया (22) है. हत्या का आरोपी पति रोहन राई (24) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या
दार्जिलिंग : अवैध संबंध का आरोप लगाकर रविवार की शाम एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना दार्जिलिंग सदर थाना क्षेत्र के लम्बा डाडा इलाके में हुई है. मृतका नाम नेहा मुखिया (22) है. हत्या का आरोपी पति रोहन राई (24) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले […]
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पान्दाम निवासी नेहा मुखिया की शादी छह माह पूर्व सदर लम्बा डाडा निवासी रोहन राई के साथ हुई थी. अवैध संबंध के शक में पति-पत्नी के बीच प्रतिदिन झगड़ा होता रहता था. रविवार की शाम रोहन और नेहा के बीच अवैध संबंध को लेकर ही वाद-विवाद हो गया. उसी दौरान पति रोहन ने पत्नी नेहा की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के तत्काल बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह जानकारी सदर थाना सूत्रों से मिली है. रोहन और नेहा की शादी के केवल छह माह बीतने के कारण घटना की छानबीन पुलिस के साथ-साथ मजिस्ट्रेट ने भी किया है. सदर पुलिस ने नेहा मुखिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि आरोपी पति रोहन राई को पुलिस मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement