8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के बाहर भी मिथिला पेंटिंग्स की धूम

दो ट्रेनों को मिथिला की पेंटिंग्स से सजाया गया कोलकाता : बिहार की प्रमुख लोककला मिथिला पेंटिंग्स एवं इस कला से जुड़े कलाकारों को एक नयी पहचान मिली है. पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल की ओर से मधुबनी स्टेशन को इस कला के माध्यम से सजाया गया है, जिसकी देश–विदेश में काफी सराहाना हो […]

दो ट्रेनों को मिथिला की पेंटिंग्स से सजाया गया

कोलकाता : बिहार की प्रमुख लोककला मिथिला पेंटिंग्स एवं इस कला से जुड़े कलाकारों को एक नयी पहचान मिली है. पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल की ओर से मधुबनी स्टेशन को इस कला के माध्यम से सजाया गया है, जिसकी देश–विदेश में काफी सराहाना हो रही है. साथ ही मिथिला पेंटिंग्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल ने दरभंगा-नयी दिल्ली के बीच चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति के कोचों को इस पेंटिंग्स के माध्यम से सजाया है.
इसके साथ ही पटना और नयी दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को भी मिथिला पेंटिंग्स से सजाकर एक नया लुक प्रदान किया गया है. मिथिला पेंटिंग्स और उससे जुड़े कलाकारों को देश व विदेश में एक नयी पहचान मिली है. विश्व के अग्रणी देशों द्वारा मिथिला पेंटिंग्स की खूबसूरती से प्रभावित होकर वहां चलने वाली ट्रेनों के कोचों को भी इस कला के माध्यम से सजाये जाने की योजना बनायी है.
इससे इस कला को जहां एक ओर अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी, वहीं इससे जुड़े कलाकारों के लिए रोजगार के नये द्वार भी खुलेंगे. पूर्व मध्य रेल को इस बात की खुशी है कि इस कला को पहचान दिलाने में प्रमुख भूमिका निभायी है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें