Advertisement
जीव को परमात्मा से जोड़ता है सांख्य योग
मधुपुर : बावन बीघा स्थित सांख्य योग दर्शन का विश्व प्रसिद्ध साधना स्थल कापिल मठ में रविवार को 92वां वाार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मठ के अंदर बने कृत्रिम गुफा में रह कर पिछले 33 वर्षों से मौन साधनारत स्वामी भास्कर आरण्य गुफा से बाहर निकले और भक्तों को दर्शन दिये. वे भक्तों के साथ […]
मधुपुर : बावन बीघा स्थित सांख्य योग दर्शन का विश्व प्रसिद्ध साधना स्थल कापिल मठ में रविवार को 92वां वाार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मठ के अंदर बने कृत्रिम गुफा में रह कर पिछले 33 वर्षों से मौन साधनारत स्वामी भास्कर आरण्य गुफा से बाहर निकले और भक्तों को दर्शन दिये. वे भक्तों के साथ पाठ में शामिल हुए. वार्षिक उत्सव को लेकर पूरे मठ परिसर को फुलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
उत्सव में भाग लेने के लिए कोलकाता समेत दूर-दराज से आये अनुयायी एक रोज पूर्व ही मठ आ चुके थे. वहीं, वार्षिकोत्सव को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं का भी सुबह से ही मठ में भारी भीड़ लगा हुआ था. मठ में पाठ के उपरांत महाप्रसाद वितरण किया गया.
परिसर में हजारों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी, सब्जी व बुंदिया आदि महाप्रसाद के रूप में ग्रहण किया. उत्सव को लेकर परिसर में उत्साह का माहौल था. कार्यक्रम को सफल बनाने में दीनु पटेल, चुन्नी पटेल, मनोज भाई पटेल, सांतनु मुखर्जी, दीप नारायण घोष, डाॅ डीएन बनर्जी, बुद्धादेव भट्टाचार्य, कृष्ण मुरारी बथवाल, मदन कुमार, भोला पटेल, किशन बथवाल आदि दर्जनों अनुयायी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement