गोमिया : चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कुर्कनालो मध्य विद्यालय के क्लस्टर में नौ दिसंबर की रात दो सीआरपीएफ अफसरों की गोली मार कर हत्या करने के मामले में दूसरे आरोपी जवान दीपेंद्र यादव को चतरोचट्टी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया.
इस संबंध में चतरोचट्टी थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस कांड के एक अन्य आरोपी जवान राजदीप सिंह को 15 दिसंबर को जेल भेजा गया था. गोमिया के सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार व चतरोचट्टी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गोमिया में चुनाव कराने सीआरपीएफ 226 वीं बटालियन के जवान पहुंचे थे. सीआरपीएफ जवानों को चतरोचट्टी थाना मवि कुर्कनालो के क्लस्टर में ठहराया गया था. नौ दिसंबर की रात आपसी कहासुनी के बाद दो जवान दीपेंद्र यादव और राजदीप सिंह ने उप कमांडेंट साहुल हसन और एएसआइ पी भुईयां पर गोली चला दी थी, जिसमें दोनों की मौत हो गयी थी. वहीं जवान हरश्चिंद कोकोइ व आरोपी दीपेंद्र यादव जख्मी हो गये थे. घायल आरोपी जवान दीपेंद्र यादव का इलाज रांची के मेडिका में चल रहा था.