17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची रातू रोड : हर गली की सड़क बनी देवी मंडप गली अब तक जर्जर

रांची : रातू रोड की करीब सारी गलियाें की सड़कें बन गयी हैं. जिन गलियों में ढलाई की सड़क थीं, उसे फिर से दुरुस्त कराया गया. वहीं, रातू रोड की महत्वपूर्ण गलियों में तेल मिल गली, मेट्रो गली, मधुकम गली का कालीकरण कर दिया गया है. अमरुद बगान गली को भी दुरुस्त बना दिया गया […]

रांची : रातू रोड की करीब सारी गलियाें की सड़कें बन गयी हैं. जिन गलियों में ढलाई की सड़क थीं, उसे फिर से दुरुस्त कराया गया. वहीं, रातू रोड की महत्वपूर्ण गलियों में तेल मिल गली, मेट्रो गली, मधुकम गली का कालीकरण कर दिया गया है.
अमरुद बगान गली को भी दुरुस्त बना दिया गया है, लेकिन व्यस्तम गलियों में से एक देवी मंडप गली छूट गयी है. देवी मंडप गली की स्थिति सबसे ज्यादा जर्जर है, फिर भी इस पर किसी का ध्यान नहीं गया. इसे बनाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस गली के अंदर काफी नीचे तक आबादी है.
पथ निर्माण विभाग ने की थी पहल: इस गली को बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग ने पहल की थी. सड़क चौड़ीकरण के साथ ही डैम में पुल निर्माण की भी योजना थी. पुल को कांके रोड की ओर से निकालने की योजना तैयार की जा रही थी. इसका सर्वे भी करा लिया गया था, बाद में पथ निर्माण विभाग ने हाथ पीछे खींच लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें