सिलीगुड़ी : बैंकों का विलय रोकने, पब्लिक सेक्टर को बचाने व सेव इंडिया को ध्यान में रखते हुए सेवक रोड स्थित एक होटल में रविवार को 37वीं एडमिनिस्ट्रेटिव सिलीगुड़ी जोनल कमिटी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन की वार्षिक सभा का आयोजन किया गया.
Advertisement
बैंकों के विलय व निजीकरण के खिलाफ आंदोलन की घोषणा
सिलीगुड़ी : बैंकों का विलय रोकने, पब्लिक सेक्टर को बचाने व सेव इंडिया को ध्यान में रखते हुए सेवक रोड स्थित एक होटल में रविवार को 37वीं एडमिनिस्ट्रेटिव सिलीगुड़ी जोनल कमिटी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन की वार्षिक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के […]
इस सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के पश्चिम बंग शाखा के महासचिव शुभज्योति चट्टोपाध्याय और अध्यक्ष अमिताभ कुंडू उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए महासचिव शुभज्योति चट्टोपाध्याय ने कहा कि केन्द्र सरकार जिस प्रकार से बैंकों का विलय कर रही है, उससे बैंक कर्मियों में दहशत का माहौल है.
उन्होंने कहा कि बैंकों के निजीकरण को लेकर भी वे चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन की तरफ से केन्द्र सरकार की इन नीतियों के विरुद्ध आंदोलन की घोषणा की गयी है. इस सभा में आगामी आंदोलन की रुपरेखा तैयार करने की बात भी उन्होंने कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement