23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टर्म प्लान : कम प्रीमियम में सबसे अधिक कवरेज

प्रवीण मुरारका, निदेशक, पूनम सिक्यूरिटीज टर्म प्लान जीवन बीमा के लिए सही उत्पाद है. यह किसी अनहोनी की स्थिति में आपके परिवार को आर्थिक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है. हालांकि, इसमें प्लान की मैच्युरिटी पर पॉलिसीधारक को कोई रकम नहीं मिलती है. निवेश सलाहकार भी बीमा और निवेश को अलग-अलग रखने की सलाह देते हैं. […]

प्रवीण मुरारका, निदेशक, पूनम सिक्यूरिटीज

टर्म प्लान जीवन बीमा के लिए सही उत्पाद है. यह किसी अनहोनी की स्थिति में आपके परिवार को आर्थिक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है. हालांकि, इसमें प्लान की मैच्युरिटी पर पॉलिसीधारक को कोई रकम नहीं मिलती है.

निवेश सलाहकार भी बीमा और निवेश को अलग-अलग रखने की सलाह देते हैं. अगर आप बीमा और निवेश को अलग रखेंगे, तो आपको बेहतर बीमा कवर मिलेगा और आप निवेश पर अच्छा रिटर्न भी प्राप्त कर सकेंगे, जो एक अच्छे निवेशक की इच्छा होती है.

कम प्रीमियम में बेहतर कवरेज : टर्म प्लान वास्तव में बहुत कम प्रीमियम पर आपको सबसे अधिक कवरेज देता है. आमतौर पर टर्म प्लान 10, 15, 20, 25 या 30 साल के लिए लिया जा सकता है. जीवन बीमा बेचने वाली लगभग सभी कंपनियों में टर्म प्लान उपलब्ध है. आप उनके बीच तुलना करते हुए बेहतर विकल्प चुन सकते हैं.

टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले रखें चार बातों का ध्यान

टर्म प्लान में बीमा खरीदने वाला व्यक्ति खुद के द्वारा चुनी गयी अवधि तक प्रीमियम का भुगतान करता रहता है. अगर इस दौरान उसकी मौत हो जाती है, तो उसके परिवार या नॉमिनी को बीमा की पूरी रकम मिल जाती है यानी जितने का बीमा किया गया है.

1. वार्षिक आमदनी का दस गुना का लें बीमा

आपको अपनी सालाना आमदनी का कम से कम 10 गुना का टर्म प्लान खरीदना चाहिए. इसके साथ ही आप अपनी आमदनी बढ़ने के साथ या जीवन में बदलाव के साथ बीमा कवर बढ़ाते रहें या अलग से टर्म प्लान खरीद सकते हैं. इस हिसाब से अगर आप साल में 15 लाख रुपये कमाते हैं, तो आपको कम से कम 1.5 करोड़ रुपये का टर्म प्लान खरीदना चाहिए ताकि जब अनहोनी हो जाये, तो आपके परिजनों या नॉमिनी को 1.5 करोड़ रुपये मिल सके.

2. उम्र, अवधि और कवरेज की राशि

टर्म प्लान का प्रीमियम वास्तव में तीन कारकों पर निर्भर करता है- आपकी उम्र, बीमा कवरेज की राशि और पॉलिसी की अवधि. एक ही उम्र, अवधि और लाइफ कवर के लिए अलग-अलग व्यक्ति से बीमा कंपनी अलग-अलग प्रीमियम चार्ज कर सकती है. टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले आप ऑनलाइन वेबसाइट पर अलग-अलग फीचर की तुलना कर सकते हैं. इसके बाद ही आपको टर्म प्लान खरीदना चाहिए.

क्लेम रेशियो पर दें ध्यान : ऑनलाइन वेबसाइट पर तुलना करते वक्त आपको किसी कंपनी के टर्म प्लान का क्लेम रेश्यो जरूर देखना चाहिए. 95% के करीब क्लेम रेश्यो वाली कंपनी को आप टर्म प्लान खरीदने के हिसाब से भरोसेमंद मान सकते हैं.

3. बढ़ती उम्र के साथ बदल सकते हैं कवरेज

अगर आपकी उम्र बढ़ती है तो उसके साथ ही बीमा संबंधी जरूरतें भी बढ़ती हैं. जब आप युवा हैं तो बीमा की जरूरत बहुत कम होती है. शादी के बाद बीमा कवर बढ़ाना पड़ेता है. इसी तरह बच्चे होने पर आपके लिए ज्यादा कवर की जरूरत होती है. कई बीमा कंपनियां इस तरह के प्लान भी बेचती है, जिनमें आप समय के साथ बीमा की रकम को बढ़ा या घटा सकते हैं.

4. नॉमिनेशन या नामांकन

किसी भी बीमा पॉलिसी में नॉमिनेशन सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. आप टर्म प्लान अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा के लिए लेते हैं. किसी अप्रत्याशित स्थिति में नॉमिनेशन यह सुनिश्चित करता है कि आप जिसे चाहते हैं, उसे ही बीमा की रकम मिले. आपको बीमा खास तौर पर टर्म प्लान खरीदते समय आपको नॉमिनी की जानकारी जरूर देनी चाहिए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें