बोधगया : बोधगया में होटलों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लाम के आगमन से पहले बोधगया की सुरक्षा-व्यवस्था को चुस्त करने की पहल के तहत शनिवार से महाबोधि मंदिर के आसपास की होटलों व गेस्ट हाउसों की जांच शुरू की गयी.
Advertisement
बोधगया में होटलों की जांच शुरू
बोधगया : बोधगया में होटलों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लाम के आगमन से पहले बोधगया की सुरक्षा-व्यवस्था को चुस्त करने की पहल के तहत शनिवार से महाबोधि मंदिर के आसपास की होटलों व गेस्ट हाउसों की जांच शुरू की गयी. इसमें होटलों के गेस्ट रजिस्टर की जांच-पड़ताल की गयी […]
इसमें होटलों के गेस्ट रजिस्टर की जांच-पड़ताल की गयी व होटलों में लगे सीसी कैमरों की पड़ताल की गयी. साथ ही, किसी भी गेस्ट के ठहरने के बाद संबंधित होटलों द्वारा विदेशी शाखा को सी-फॉर्म भेजा गया कि नहीं, इसकी भी खोज-खबर ली गयी.
बोधगया थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से विभिन्न बिंदुओं पर जांच-पड़ताल शुरू की गयी है. आगे भी जारी रहेगा. इसके साथ ही, महाबोधि मंदिर क्षेत्र व कालचक्र मैदान के आसपास के इलाकों में संदिग्धों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.
इस टीम में शामिल पुलिसकर्मी व अन्य विभिन्न तरह की गतिविधियों पर नजर बनाये रखेंगे व शक के दायरे में आने वालों से पूछताछ भी की जा सकती है. बोधगया के इंट्री वाले सभी रास्तों पर पेट्रोलिंग के साथ ही गाड़ियों की जांच-पड़ताल भी शुरू की जा रही है. सीसीटीवी कैमरों से भी निगाह रखी जा रही है और सुरक्षा के अन्य पहलुओं पर भी काम जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement