जमशेदपुर : बिरसानगर पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं तीन लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा. पुलिस ने तीनों को शुक्रवार देर शाम सिदो-कान्हू चौक के पास से पकड़ा था. पूछताछ में तीनों ने पुलिस को गलत जानकारियां दी और बार-बार गलत नाम व पता बताया. कड़ाई से पूछताछ में तीनों ने सच्चाई बतायी.
Advertisement
लोहरदगा व बोकारो के तीन युवक गिरफ्तार
जमशेदपुर : बिरसानगर पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं तीन लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा. पुलिस ने तीनों को शुक्रवार देर शाम सिदो-कान्हू चौक के पास से पकड़ा था. पूछताछ में तीनों ने पुलिस को गलत जानकारियां दी और बार-बार गलत नाम व पता बताया. कड़ाई से पूछताछ में तीनों […]
गिरफ्तार युवकों में लोहरदगा निवासी राजेश तुरी, बोकारो चास निवासी ओमनाथ सिंह और शंभु कुमार शर्मा शामिल है. पुलिस के अनुसार तीनों क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की ताक में थे. थाना प्रभारी अनिल कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गये तीनों शातिर अपराधी हो सकते है. फिलहाल इनका आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.
केबुल टाउन : डकैती की योजना बनाने पकड़े गये दो बरी
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल टाउन दुर्गापूजा मैदान में डकैती की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार बिरसानगर जोन सात निवासी चरण सिंह और चांदनी चौक शंकरपुर परसुडीह निवासी कल्लू दास को अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया.
शनिवार को जिला जज 13 प्रभाकर सिंह की अदालत ने दोनों को बरी किया. घटना 29 दिसंबर 2013 की है. गोलमुरी थाना के तत्कालीन एसआइ नंद किशार प्रसाद सिंह के बयान पर चरण सिंह, कल्लू दास, हरिश सिंह, सोनू मिश्रा, मन्ना महतो, सुरेंद्र सिंह टेंपो मुंडा को आरोपी बनाया गया था.
आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी में बताया था कि 29 दिसंबर 2013 की रात गश्ती के दौरान 8-10 अपराधियों के केबल टाउन दुर्गापूजा मैदान में बैठकर आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी की सूचना मिली थी.
पहुंचने आरोपियों को रंगे हाथ पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया था. सोनू मिश्रा और कल्लू दास के पास एक-एक पिस्टल, सुरेंद्र सिंह के पास एक देशी कट्टा मिला था. पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया था. पुलिस ने आरोप लगाया था कि अपराधियों ने पुलिस को देखकर उन पर भी फायरिंग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement