गया : शहर में 35 केंद्रों पर रविवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा होगी. इन केंद्रों पर आयोग के तहत पुलिस अवर निरीक्षक, प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी), सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) व सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) के पद की रिक्तियों के लिए संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी है.
Advertisement
35 केंद्रों में 41,892 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
गया : शहर में 35 केंद्रों पर रविवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा होगी. इन केंद्रों पर आयोग के तहत पुलिस अवर निरीक्षक, प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी), सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) व सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) के पद की रिक्तियों के लिए संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी है. […]
परीक्षा 2 पालियों में होगी. प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 02:30 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक होगी. परीक्षा में कुल 41,892 परीक्षार्थी भाग लेंगे. प्रथम पाली में कुल 20946 अभ्यर्थी व द्वितीय पाली में भी 20946 अभ्यर्थी शामिल होंगे. शनिवार को डीडीसी किशोरी चौधरी ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक की.
इसमें बताया गया कि प्रथम पाली के लिए परीक्षार्थी का रिपोर्टिंग समय पूर्वाह्न 08:30 बजे व द्वितीय पाली के लिए रिपोर्टिंग समय अपराह्न एक बजे होगा.डीडीसी ने उपस्थित केंद्राधीक्षक को संयुक्त आदेश से बिंदुवार सभी बिंदुओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक परीक्षार्थी का वीडियोग्राफी कराया जायेगा. बिना प्रवेश पत्र के कोई भी परीक्षार्थी का प्रवेश वर्जित रहेगा. परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने पहचान पत्र के बिना नहीं रहेंगे.
यहां बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र
गया कॉलेज रामपुर, मिर्जा गालिब कॉलेज व्हाइट हाउस कंपाउंड, डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया, डीएवी पब्लिक स्कूल चेरकी रोड, डीएवी पब्लिक स्कूल रोटरी कैंपस, डीएवी पब्लिक स्कूल मानपुर, प्लस टू जिला स्कूल, प्लस टू हरिदास सेमिनरी, रामरुची बालिका इंटर स्कूल नई गोदाम, अनुग्रह कन्या उच्च माध्यमिक स्कूल, टी मॉडल इंटर स्कूल जीबी रोड, महावीर इंटर कॉलेज स्वाजपुरी रोड, महावीर मिडिल स्कूल स्वाजपुरी रोड, प्लस टू हाई स्कूल चंदौती, हादी हाशमी सीनियर स्कूल, प्लस टू उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल मारूफगंज, गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू स्कूल रामना, प्लस टू कासमी उच्च विद्यालय हरिदास चटर्जी लेन सिविल लाइन, प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय बोधगया, प्लस टू जग्गू लाल मेहता हाई स्कूल कुजापी, बाल भवन कटारी हिल, शताब्दी पब्लिक स्कूल कटारी हिल, परम ज्ञान निकेतन माड़नपुर, दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर माड़नपुर, ज्ञान भारती रेसिडेंशियल कंपलेक्स बोधगया, मानव भारती नेशनल स्कूल केंदुई, सिटी पब्लिक स्कूल मानपुर, लालू मंडल कॉलेज , संजय सिंह यादव कॉलेज, मां बागेश्वरी इंटर कॉलेज प्रेतशिला, कामता प्रसाद सिन्हा इंटर कॉलेज कटारी हिल, आकाश टेक्निकल क्लासेस माड़नपुर, महेश सिंह यादव कॉलेज रामपुर, जितेंद्र कुमार यादव सीनियर सेकेंडरी स्कूल मगध मेडिकल कॉलेज गया, गौतम बुद्ध पारा मेडिकल कॉलेज रामशिला मोड़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement