18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिकता कानूनः हैदराबाद में ओवैसी की रैली में पहुंचीं जामिया में पुलिस से भिड़ने वाली छात्राएं

हैदराबादः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को हैदराबाद में एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया और एक सभा को संबधित किया. इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इस प्रदर्शन में ओवैसी ने लोगों से कहा कि अगर वे एनआरसी और सीएए के खिलाफ हैं तो […]

हैदराबादः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को हैदराबाद में एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया और एक सभा को संबधित किया. इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इस प्रदर्शन में ओवैसी ने लोगों से कहा कि अगर वे एनआरसी और सीएए के खिलाफ हैं तो अपने घर के बाहर देश का झंडा तिरंगा लहराएं.

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, जो भी एनआरसी और सीएए के खिलाफ हैं, वे अपने घर के बाहर तिरंगा लहराएं. इससे बीजेपी को एक संदेश जाएगा कि उन्होंने एक गलत और काला कानून बना दिया है. ओवैसी ने इस रैली में ही भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और लोगों ने उनके पीछे-पीछे इसे पढ़कर दोहराया.

हैदराबाद में एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए थे मगर ध्यान खास तौर पर दो चेहरों पर रहा. ये दो वो लड़किया थीं. जिन्होंने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिस के सामने डटी थी. सीएए के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी. दोनों छात्राएं लदीदा सखलून और आयशा रेन्ना ने सभा को संबोधित भी किया.

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया में विरोध प्रदर्शन के दौरान लदीदा सखलून और आयशा रेन्ना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो दिल्ली पुलिस को ललकारती नजर आई थीं. लदीदा सखलून और आयशा रेन्ना केरल की रहने वाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें