मधुबनी : पैक्स चुनाव 2019 में वगैर सूचना के भाग नहीं लेने वाले 15 पुलिस अधिकारियों से एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने स्पष्टीकरण पूछा है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस केन्द्र से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला के विभिन्न थानों से कुल 163 पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस केन्द्र में पैक्स चुनाव ड्यूटी के लिए बुलाया गया था.
जिसमें से 15 पुलिस अधिकारी बिना किसी सूचना के पूलिस केन्द्र में योगदान नहीं दिया. जिस कारण चुनाव ड्यूटी संधारण में काफी कठिनाई हुई. एसपी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी जैसे महत्वपूर्ण कार्य से अनुपस्थित रहना पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध आदेश का उल्लंघन ,मनमानेपन,अनुशासनहीनता एवं अक्षम पुलिस पदाधिकारी होने का द्योतक है.
एसपी ने पांच दिनों के अंदर सभी पुलिस पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया है . स्पष्टीकरण समर्पित नहीं करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर अनुशासनिक कारवाई की जायेगी.