14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में गरमायी नगर की सियासत, किया प्रदर्शन

बलिया : नागरिकता संशोधन अधिनियम और नेशनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के विरोध में गुरुवार को कड़ाके की ठंड में बागी भूमि की तासीर गरम दिखी. हालांकि मामला शांतिपूर्ण ही निबट गया पर इस दौरान पूरा शहर छावनी में तब्दील रहा. समाजवादी पार्टी ने पार्टी कार्यालय से जूलूस निकाल कलेक्ट्रेट पर मार्च किया और प्रदर्शन के बाद […]

बलिया : नागरिकता संशोधन अधिनियम और नेशनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के विरोध में गुरुवार को कड़ाके की ठंड में बागी भूमि की तासीर गरम दिखी. हालांकि मामला शांतिपूर्ण ही निबट गया पर इस दौरान पूरा शहर छावनी में तब्दील रहा.

समाजवादी पार्टी ने पार्टी कार्यालय से जूलूस निकाल कलेक्ट्रेट पर मार्च किया और प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा. उधर, भाकपा माले ने भी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया . सपा के यूथ ब्रिगेड ने पुलिस को धता बताते हुए सीएम आदित्यनाथ का पुतला भी फूंका.
एनआरसी तथा सीएए विरोध में गुरुवार को शहर में समाजवादी पार्टी तथा वामपंथी दलों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाल कर केंद्र सरकार के गलत नीतियों और दोहरे चरित्र का जमकर आलोचना की. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चुनाव से पहले जो भी वायदे किये थे. उसे लागू न करके जनता को गुमराह करने के लिए अलग से कानून बनाकर लोगों को दिग्भ्रमित करना चाहती है.
जबकि हर मोर्चे पर केंद्र सरकार विफल है. युवाओं को भटकाने के लिए एनआरसी तथा सीएए लागू किया गया है. जिससे उसकी वास्तविक कारगुजारियों का कोई विरोध न हो सके. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का जुलूस सुबह 11:00 बजे सपा कार्यालय से हजारों की संख्या में निकाला गया जिसमें केंद्र सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां विरोध मार्च सभा में तब्दील हो गया.
इस मौके पर पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि देश में जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है चाहे वह किसान हो बेरोजगार हो शिक्षकों कर्मचारी हो हर किसी को नुकसान पहुंचाया है. आमजन इन की कारगुजारियों को समझ गया है. अब इनके भुलावे में आने वाला नहीं. सपा के वरिष्ठ नेता सनातन पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार अपने वायदे भूल कर लोगों को इधर-उधर भटकाने में लगी हुई है, जिससे देश की जनता का भला होने वाला नहीं है.
ऐसे में नागरिकता संशोधन बिल तथा एनआरसी लागू कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. पूर्व मंत्री मो. रिजवी ने केंद्र सरकार के गलत नीतियों से आम जन को अवगत कराया कहा कि अब समय आ गया है कि हम सरकार की कमियों का उजागर करते हुए जनता के बीच जाएं और जनता इनका हिसाब खुद करें.
समाजवादी व वामपंथी दलों ने अलग-अलग जताया विरोध
आम जनता के हित के विपरीत कार्य करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का एलान किया
पूर्व जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं थी तब यह काले धन लाने की बात करते थे, ₹35 पेट्रोल देने की बात करते थे. सस्ता गैस देने की बात करते थे, लेकिन जब सरकार बनी तो इन लोगों ने इन कंपनियों को ही बेचना शुरू कर दिया.
चंद पूंजीपतियों के हाथों इन लोगों ने देश को गिरवी रखने का काम किया. पूर्व विधायक मंजू सिंह ने भी आम जनता के हित की विपरीत कार्य करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का एलान किया. इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता ने भी जनता से अपील की कि सरकार चुनने में की गयी गलती का एहसास होने पर भी इसमें सुधार किया जा सकता है.
इस मौके पर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सदर एसडीएम अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को सौंपा. जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं का उत्पीड़न सहित किसानों की बदहाली दूर करने की मांग की गयी.
इस मौके पर पूर्व मंत्री घूरा राम, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, सुभाष यादव, सहित राजमंगल यादव सुशील पांडेय कान्ह जी, बंशीधर यादव, विश्राम यादव, यशपाल सिंह, हरेंद्र सिंह, मक्तूल अख्तर, जमाल आलम, शकील लोहिया, जलालुद्दीन, रामजी गुप्ता, शशिकांत चतुर्वेदी, मृत्युंजय तिवारी बबलू, अजय यादव, अशोक यादव, शेखर सिंह, अजीत यादव, प्रभुनाथ यादव, मनोज दुबे, दिलीप भाई, मिंटू खान, अजीत यादव, अमित राय आदि मौजूद थे.
सरकार के खिलाफ विरोध की सूचना प्रशासन को पहले से होने के चलते नगर छावनी के रूप में तब्दील हो गई हर चौराहे पर पुलिस और प्रशासन के अफसरों का पहरा लगा दिया गया वही रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज पर भी भारी मात्रा में पोस्ट लगायी गयी थी. रेलवे स्टेशन पर भाकपा माले तथा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
प्रदर्शन को लेकर मुस्तैद रही पुलिस
समाजवादी पार्टी और वामदलों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस से ही मुस्तैद थी. नगर के बहेरी, चित्तू पांडेय चौराहा, रेलवे स्टेशन, समाजवादी पार्टी कार्यालय और मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज चौराहा सहित कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात था. पूरा शहर छावनी में तब्दील था.
पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी पूरे दिन चक्रमण करते रहे. पुलिस मऊ की घटना लेकर भी काफी सर्तक थी. बहेरी मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण वहां सुबह से ही पुलिस चक्रमण करना प्रारंभ कर दी थी. प्रदर्शन समाप्त हो जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.
यूथ ब्रिगेड ने फूंका सीएम पुतला
समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के बाद जब वरिष्ठ नेता एसडीएम को ज्ञापन दे रहे थे तभी समाजवादी पार्टी के यूथ के सदस्यों ने पुलिस को धता बता मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. हालांकि पुलिस सुबह से ही इस कवायद में लगी थी कि सीएम का पुतला दहन न हो पाए.
सपा के सदस्यों ने आश्वस्त भी किया था कि वे सिर्फ प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे. प्रदर्शन के बाद पुलिस छोड़ी राहत में हुई कि मौका देख यूथ संगठनों ने पुतला दहन कर दिया. जलते पुतले को पुलिस ने छिनने का प्रयास किया पर तब तक युवाओं ने अपना कार्य कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें