9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम को सिर्फ वोट बैंक की चिंता

कोलकाता : मतुआ संप्रदाय के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून पर खुशी जतायी है. गुरुवार को भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय उत्तर 24 परगना स्थित मतुआ संप्रदाय के ठाकुरबाड़ी पहुंचे. उनके साथ तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए विधायक सव्यसाची दत्ता भी थे. ठाकुरबाड़ी में मतुआ संप्रदाय के […]

कोलकाता : मतुआ संप्रदाय के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून पर खुशी जतायी है. गुरुवार को भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय उत्तर 24 परगना स्थित मतुआ संप्रदाय के ठाकुरबाड़ी पहुंचे. उनके साथ तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए विधायक सव्यसाची दत्ता भी थे.

ठाकुरबाड़ी में मतुआ संप्रदाय के लोगों ने श्री विजयवर्गीय व श्री दत्ता का दिल खोल कर स्वागत किया. श्री विजयवर्गीय ने कहा : लोगों में काफी उत्साह था. ठाकुरबाड़ी में मथुआ समाज के लोगों ने सीएए पर खुशी व्यक्त की और मुझे अपनी खुशियों में शामिल किया. समाज के लोगों ने अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यहां लेकर आयें. हम उनके साथ खुशियां बांटना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि ममताजी सीएए का विरोध कर रही हैं. वह मतुआ संप्रदाय, राजवंशी समाज और नमोशूद्र समाज के खिलाफ हैं. उन्हें केवल वोटबैंक की चिंता है. उन्हें केवल मुसलमानों का वोट चाहिए. अभी तक उन लोगों ने ममता जी का साथ दिया था, लेकिन ममताजी उनके ही हितों के खिलाफ काम कर रही हैं. मुख्यमंत्री को उनकी चिंता नहीं है.
यह पूछे जाने पर प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री कब बंगाल आयेंगे. इस बारे में कोई तिथि तय हुई है, श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मतुआ संप्रदाय ने मांग की है. वह मतुआ संप्रदाय की भावना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अवगत करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें