हावड़ा : यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने सांतरागाछी-कोयंबटूर-सांतरागाछी के बीच नौ जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ट्रेन, प्रत्येक बुधवार को सांतरागाछी से (एक जनवरी से 26 फरवरी तक) और प्रत्येक शुक्रवार को (तीन जनवरी से 28 फरवरी तक) कोयंबटूर से रवाना होगी.
80823 सांतरागाछी-कोयंबटूर स्पेशल बुधवार रात 9.50 बजे सांतरागाछी से रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 2.25 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. विपरीत दिशा में, 80824 कोयंबटूर-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल शुक्रवार रात 9.45 बजे कोयंबटूर से खुलेगी और रविवार सुबह 8.45 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. ट्रेन में दो एसी 2 टीयर, चार एसी 3 टीयर, 12 स्लीपर क्लास और दो जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
सांतरागाछी व सिलचर के बीच आज स्पेशल ट्रेन : पिछले कुछ दिनों से उत्तर पूर्व राज्यों में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के कारण सियालदह व हावड़ा से लगभग सभी ट्रेनों को रद्द किया गया था. इस दौरान फंसे यात्रियों को उनके गंत्वय तक पहुंचाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने सांतरागाछी और सिलचर के बीच 20 दिसंबर को स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
08960 सांतरागाछी-सिलचर स्पेशल शुक्रवार सुबह 10.30 बजे सांतरागाछी से खुलेगी और शनिवार शाम को 5.15 बजे सिलचर पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक एसी 2 टीयर, चार एसी 3 टीयर, 13 स्लीपर क्लास और दो जनरल क्लास कोच रहेंगे. ट्रेन बोलपुर, रामपुरहाट, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, धुपगुड़ी, न्यू कूचबिहार सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.