पैक्स चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में मंगलवार को हुए मतदान की गिनती बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देर रात तक जारी रही. आठ प्रखंडों में पुराने पैक्स अध्यक्षों का दबदबा रहा. 46 सीटों पर पुराने पैक्स अध्यक्षों ने कब्जा किया है जबकि सात पर नये अध्यक्ष चुने गये हैं. मंगलवार को बाढ़, संपतचक, बख्तियारपुर, िबक्रम, पंडारक, अथमलगोला, मोकामा एवं नौबतपुर में मतदान हुआ था.
चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी अध्यक्षों के समर्थकों ने जश्न मनाया. इसे लेकर पूरे दिन मतगणना स्थल के आसपास लोगों की भीड़ लगी रही.
फुलवारीशरीफ : संपतचक प्रखंड की मात्र दो पंचायतों में पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरंभ हुआ. सबसे पहला चुनाव परिणाम बैरियाकर्ण पुरा पंचायत की पैक्स का आया. अध्यक्ष पद के लिए मंतोष कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय कुमार को 116 मतों से हराया. सोना गोपालपुर पंचायत से अध्यक्ष के पद के लिए मतगणना जारी है. देर रात तक सभी परिणाम नहीं आया था . भेलवाडा दरियापुर पंचायत से पूर्व पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार को निर्विरोध निर्वाचित किया गया.
बख्तियारपुर : अलीपुर-बिहटा से अरविंद सिंह, विधिपुर-नरौली से विनोद सिंह, चिरैया-रूपस से विनय सिंह, मिसी से कविता देवी, करनौती से सुवंश नारायण सिंह व घांघ से रामराज सिंह विजयी रहे.
पंडारक : परसावां से राम सुरेश सिंह, बिहारी–विगहा से अभिमन्यु कुमार सिंह, दरवे–भदौर से अमरनाथ कुमार, अजगरा–वाकवां से कुंदन कुमार, बरूआने–बथोई से सत्येंद्र प्रसाद सिंह, गोवाषा भोखपुरा से सत्येंद्र कुमार, खुशहालचक से जालंधर प्रसाद, पूर्वी पंडारक से सीताराम प्रसाद, पश्चिमी पंडारक से अरविंद कुमार, लेमुआवाद से युवराज कुमार, कोन्दी से संजीव कुमार सिंह, ढीबर से गणेश प्रसाद शर्मा िवजयी रहे.
बाढ़ : रहीमापुर रूपस में विजय कुमार सिंह, एकडनगा में कन्हैया कुमार, सरकटी सैदपुर में रिंकू सिन्हा, बेढ़ना पूर्वी में संजीव कुमार, नवादा में आदित्य कुमार, शहरी में सूरज कुमार तथा अगवानपुर में अनोज कुमार को पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है.
िबक्रम : मनेर तेलपा पैक्स से रितेश कुमार 312 मत एवं गोरखरी पैक्स से सत्येंद्र सिंह उर्फ बड़क सिंह 247 मत से विजयी रहे. वहीं दानारा कटारी से ईश्वरी प्रसाद सिंह 127, पतुत से सुदर्शन सिंह 358, वीरधौर बेरर कटारी से लाल बाबू प्रसाद 503, गंगाचक तेलपा से राकेश कुमार 36, नगहर से अजीत कुमार 58, बराह से पवन कुमार 257 एवं महजपुरा से पैक्स से सुबा सिंह 242 वोट से विजयी रहे. वहीं खोरैठा बिक्रम से रितेश कुमार मंटू, अख्तियारपुर से अर्चित कुमार, मोरियावां शिवगढ़ से उत्पल कांत गणेश को निर्विरोध चुने जाने पर प्रमाणपत्र प्रदान दिये गये.