गावां : पटना-माल्डा मुख्य मार्ग पर गावां पुल के पास बुधवार को दोपहर तीन बजे टेंपो चालक की मनमानी के खिलाफ महिलाएं सड़क पर उतर आयीं. इससे वाहनों की कतारें लग गयी. सड़क जाम होने के कारण लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
बुद्धिजीवियों और प्रशासन की कड़ी मशक्कत से दो घंटे के बाद जाम हटाया गया. बताया जाता है कि ज्यादा किराया के लालच के कारण गावां प्रखंड के कई टेंपो चालक नजदीकी सवारियों को नहीं ले जाते हैं और अगर ले भी जाते है तो उनसे अधिक भाड़ा लेते है. इस कारण ग्रामीणों को पटना गांव से गावां की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती थी.
बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. कुछ महिलाएं गावां बाजार जाने के लिए पटना चौक के पास खड़ी थी. महिलाओं ने टेंपो चालकों से गावां बाजार ले जाने की बात कही तो कई चालकों ने इंकार कर दिया. इससे महिलाएं आक्रोशित हो गयी और गावां पुल के पास एकत्रित होकर सड़क जाम कर दिया.
इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. जाम की सूचना गावां थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर गावां थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह दल-बल के साथ जामस्थल पहुंचे और महिलाओं से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया. तब जाकर महिलाएं मानीं और सड़क से हटीं.