कोडरमा बाजार : जिले में लगातार बढ़ रही ठंड से आम आवाम काफी प्रभावित है. आलम यह है कि तीन दिन से शीतलहर के साथ बढ़ी ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. झुमरीतिलैया शहर हो या जिले के ग्रामीण क्षेत्र लोग शाम ढलते ही घरों में दुबक जाते हैं. लगातार बढ़ रही ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब और अभिवंचित वर्ग के लोग हो रहे हैं. इधर, आचार संहिता लागू होने के कारण जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा खरीदे गये कंबल का भी वितरण नहीं हो पा रहा है.
नियम के पेंच में फंसी कंबल वितरण योजना
कोडरमा बाजार : जिले में लगातार बढ़ रही ठंड से आम आवाम काफी प्रभावित है. आलम यह है कि तीन दिन से शीतलहर के साथ बढ़ी ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. झुमरीतिलैया शहर हो या जिले के ग्रामीण क्षेत्र लोग शाम ढलते ही घरों में दुबक जाते हैं. लगातार बढ़ रही […]
भीषण ठंड व शीतलहरी को देखते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर कंबल वितरण करने से संबंधित निर्देश मांगा है. डीसी द्वारा आयोग को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कोडरमा में 12 दिसंबर को चुनाव कार्य पूर्ण हो चुका है. केवल मतों की गिनती होनी बाकी है, जो 23 दिसंबर को होगी.
इस दौरान पूरे जिले में ठंड का व्यापक असर है, जिससे आम लोग प्रभावित है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ रहा है. पत्र में ठंड को देखते हुए कंबल वितरण करने का आदेश देने का अनुरोध किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement