एक जनवरी से लगेगा जुर्माना
हजारीबाग : हजारीबाग जन सुविधा केंद्र में 31 दिसंबर तक ट्रेड लाइसेंस व नवीनीकरण शुल्क बिना दंड के साथ जमा लिया जायेगा. इसके बाद दुकानदार को 10 रुपया प्रतिदिन दंड के साथ लाइसेंस शुल्क जमा करना होगा.
उक्त जानकारी केंद्र के शाखा प्रबंधक सुजीत मिश्रा ने दी. इन्होंने बताया कि कोई भी व्यवसायी या दुकानदार अपना बकाया ट्रेड लाइसेंस शुल्क दिये गये समय पर जमा कर सकते हैं. नगर निगम क्षेत्र में करीब आठ हजार दुकानदार संचालित हैं. इनमें से 4268 दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस का पंजीयन कराया है.
निगम को पिछले चार सालों में ट्रेड लाइसेंस से 83.78 लाख, 310 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. जन सुविधा केंद्र द्वारा जुलाई 2016 से ट्रेड लाइसेंस का पंजीयन कराने का काम शुरू किया गया था. इसमें छोटे-बड़े व्यवसायी, दुकान, बैंक, बीमा कंपनी, कोचिंग संस्थान, लॉज समेत सभी व्यावसायिक भवनों को शामिल किया गया है.