बानो : बानो-मनोहरपुर स्टेट हाइवे से सटे कोयल नदी सोदे घाट की हसीन वादियां देख सैलानी रोमांचित हो जाते हैं. यहां नववर्ष पर सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित सोदे घाट लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां कोयल नदी की कलकल धारा और हसीन वादियां सैलानियों के मन को मोह लेती है.
यहां खूंटी जिला के रनिया व सिमडेगा जिला के बानो प्रखंड के अधिकतर लोग पिकनिक मनाने आते हैं. यूं तो यहां साल भर लोग पिकनिक मनाते हैं, लेकिन दिसंबर व जनवरी महीने में पिकनिक मनाने वालों का तांता लगा रहता है. दो प्रखंड के सीमांत पर होने के कारण अधिकांश लोग यहां सपरिवार पिकनिक मनाते हैं.
साथ ही कोयल नदी में मछली पकड़ने का भी आनंद उठाते हैं. नववर्ष के दिन सोदे घाट से घाट बाजार तक नदी किनारे पिकनिक मनाने वालों की भीड़ लगी रहती है.