कराची : पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने अपने लचर प्रदर्शन की बात स्वीकार करते हुए बुधवार को कहा कि अगर वह टीम के लिये योगदान नहीं कर पाये तो वह अपने पद से हट जायेंगे.
वह रावलपिंडी में पहले टेस्ट में केवल 36 रन ही बना सके थे और 34 साल के इस खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ समय से उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है.
अजहर ने यहां पत्रकारों से कहा, मैं खराब दौर से गुजर रहा हूं लेकिन मैं खराब फार्म में नहीं हूं. मैं गेंद को अच्छी तरह खेल पा रहा हूं. यह सिर्फ एक अच्छी पारी की बात है और मैं जानता हूं कि मैं फार्म में वापसी कर सकता हूं.
उन्होंने कहा, लेकिन हां, अगर मुझे लगता है कि चीजें मेरे लिये काम नहीं कर रही हैं और मैं टीम के लिये योगदान नहीं कर पा रहा हूं तो मैं खुद ही पद से हटना पसंद करूंगा.