19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना प्रमुख ने किया आगाह- LOC पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात

नयी दिल्ली : सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है और देश को हर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा. उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अगस्त में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर […]

नयी दिल्ली : सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है और देश को हर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.

उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अगस्त में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने पिछले महीने लोकसभा में कहा था कि अगस्त 2019 से अक्तूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगी सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 950 घटनाएं हुई हैं. एक दिन पहले ही एक कार्यक्रम में सेना प्रमुख ने कहा था कि पाकिस्तान खुद ही विनाश के रास्ते पर है और उसे नियंत्रण करने के लिए हमें कुछ खास करने की जरूरत नहीं होगी. वह अपने आप ही नष्ट हो रहा है.

जनरल रावत ने कहा कि देश बदल रहा है तो अब सेना को भी बदलना होगा. तकनीक का इस्तेमाल बढ़ रहा है. हमें अपने दुश्मनों से एक कदम आगे रहना है. आने वाले दिनों में जीत हासिल करने के लिए बहुत कम समय मिलेगा. जंग कुछ दिनों की बात होगी. वर्षों चलने वाले जंग नहीं होंगे. इसकी वजह यह है कि जंग शुरू होते ही संयुक्त राष्ट्र सक्रिय हो जायेगा. प्रतिद्वंद्वी परमाणु हमले की धमकी देंगे. इसका मतलब यह है कि कम समय में विजय हासिल करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें