कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को मुर्शिदाबाद जाते समय नवग्राम के पास अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने घेर लिया. उनके साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की की. ‘कैलाश विजयवर्गीय गो बैक’ के नारे लगाये.
कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना के बाद ट्वीट कर कहा, ‘मुर्शिदाबाद जाते हुए मुझे नवग्राम के पास मुसलिमों की भीड़ ने घेर लिया है. मेरी गाड़ी के दोनों तरफ भीड़ जमा है. प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा. एसपी और डीजी भी फोन नहीं उठा रहे. पश्चिम बंगाल में अराजक सरकार के रहते कुछ भी हो सकता है. यहां किसी की जान सुरक्षित नहीं है.’
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल की कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि विपक्ष के नेताओं की जान सुरक्षित नहीं कही जा सकती. श्री विजयवर्गीय ने अपना ट्वीट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी शेयर किया है.
श्री विजयवर्गीय ने फेसबुक और ट्विटर पर प्रदर्शन का वीडियो भी शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि टोटो यानी रास्ते में ई-रिक्शा खड़ी कर दी गयी है. रोड जाम है और लोग उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. विजयवर्गीय के सुरक्षाकर्मी उन्हें बचाते दिख रहे हैं.