9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 30 हजार के इ-टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार

पटना : पटना जंक्शन आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को शास्त्रीनगर स्थित श्री बाला जी ट्रेवल दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 30 हजार रुपये का तत्काल इ-टिकट बरामद किया. इ-टिकट मिलते ही अारपीएफ की टीम ने दुकान संचालक सांतनु खंडेवाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद दुकान में छानबीन शुरू की गयी, […]

पटना : पटना जंक्शन आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को शास्त्रीनगर स्थित श्री बाला जी ट्रेवल दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 30 हजार रुपये का तत्काल इ-टिकट बरामद किया. इ-टिकट मिलते ही अारपीएफ की टीम ने दुकान संचालक सांतनु खंडेवाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के बाद दुकान में छानबीन शुरू की गयी, तो पता चला कि पिछले ढाई वर्षों में 45.5 लाख रुपये का इ-टिकट बेचा गया है और संचालक रेड मिर्ची नामक सॉफ्टवेयर का उपयोग कर पर्सनल आइडी के माध्यम से इ-टिकट बुक करता है. अवैध तरीके से इ-टिकट की बिक्री करने के आरोप में रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी और जेल भेज दिया गया.
रेड मिर्ची सॉफ्टवेयर से करता था वेबसाइट हैक : छापेमारी के दौरान दुकान संचालक के कंप्यूटर से रेड मिर्ची सॉफ्टवेयर भी बरामद किया गया, जिसके माध्यम से आइआरसीटीसी की वेबसाइट हैक किया जाता था. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि रेड मिर्ची नामक सॉफ्टवेयर से वेबसाइट हैक कर 93 पर्सनल आइडी से टिकट बुक करता था, ताकि तेजी से तत्काल टिकट बुक हो सके.
पढ़ाई पूरी करने के बाद शुरू कर दी दलाली
शिवपुरी स्थित प्रकाश अपार्टमेंट के रहने वाले सांतनू खंडेवाल ने एएन कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद इ-टिकट की दलाली शुरू किया. आरोपी सांतनू ने बताया कि ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद दुकान खोल लिया, जिसमें रेल व हवाई टिकट बुक करते थे. टिकट आसानी से बुक हो, इसको लेकर रेड मिर्ची साॅफ्टवेयर खरीदे, जिससे तत्काल टिकट बुक करने में आसानी होती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें