22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के बिजनौर में जज के सामने एक अभियुक्त की हत्या

<figure> <img alt="भारतीय क़ानून" src="https://c.files.bbci.co.uk/93A8/production/_110200873_041233286-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले में सीजेएम कोर्ट में पेशी पर आए हत्या के दो अभियुक्तों पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जिनमें एक की की मौत हो गई जबकि दूसरा अभियुक्त भागने में सफल रहा.</p><p>इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है. […]

<figure> <img alt="भारतीय क़ानून" src="https://c.files.bbci.co.uk/93A8/production/_110200873_041233286-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले में सीजेएम कोर्ट में पेशी पर आए हत्या के दो अभियुक्तों पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जिनमें एक की की मौत हो गई जबकि दूसरा अभियुक्त भागने में सफल रहा.</p><p>इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है. हमलावरों को कोर्ट परिसर से ही गिरफ़्तार कर लिया गया. कोर्ट परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.</p><p>यह पूरी वारदात उस वक्त हुई, जब सीजेएम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी. सीजेएम योगेश कुमार इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए. </p><p>बिजनौर के पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि इसी साल जून में नजीबाबाद में बीएसपी नेता एहसान और उनके भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें नजीबाबाद के ही शाहनवाज़ और जब्बार के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया था. </p><h1>पुलिस का बयान</h1><p>एसपी संजीव त्यागी का कहना था, &quot;कुछ दिनों पहले इन दोनों अभियुक्तों ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया था जिन्हें सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए दिल्ली पुलिस बिजनौर लेकर आई थी. इसी बीच एहसान का बेटा साहिल अपने दो साथियों के साथ कोर्ट परिसर में पहुंचा और अभियुक्तों को निशाना बनाते हुए फ़ायरिंग शुरू कर दी. शाहनवाज को कई गोलियां लगीं और उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई. हमलावरों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया.&quot;</p><p>कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों को पुलिस ने नहीं बल्कि वहां मौजूद वकीलों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. कोर्ट परिसर के भीतर हुई इस फ़ायरिंग से वहां दहशत फैल गई. पुलिस के आला अधिकारी वहां मौक़े पर पहुंच गए और कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहां मौजूद एक वकील ने नाम न छापने की शर्त पर बीबीसी को बताया कि जिस वक़्त फ़ायरिंग की घटना हुई, सीजेएम वहां मौजूद थे और उन्हें भी भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.</p><p>इस दौरान, पेशी पर आया दूसरा अभियुक्त जब्बार वहां से भाग निकलने में सफल रहा. कोर्ट में मौजूद हेड मोहर्रिर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अफ़रा-तफ़री के बीच पुलिस ने कोर्ट परिसर को सील कर दिया. कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस तीनों अभियुक्तों को थाने ले गई.</p><h1>आरोप</h1><figure> <img alt="यूपी पुलिस प्रतीकात्मक तस्वीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/E506/production/_110203685_057872472-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>ज़िले में धारा 144 लागू होने के और हत्या के अभियुक्तों की पेशी की वजह से सुरक्षा व्यवस्था में चौकसी के बावजूद कोर्ट परिसर में हथियारबंद लोगों के पहुंचने और हमला करने की घटना से पुलिस भी स्तब्ध है. </p><p>एसपी संजीव त्यागी का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि सुरक्षा जांच के बावजूद हथियारबंद लोग वहां कैसे पहुंच गए.</p><p>बिजनौर में कोर्ट रूम में गोलीबारी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. </p><p>उन्होंने ट्वीट किया है, ”उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने क़ानून के राज को अपराध राज में तब्दील कर दिया है. अब अपराधी सीधे कोर्ट में घुसकर गोली मार रहे हैं और जज को अपनी जान बचानी पड़ रही है. पता नहीं जो लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को हर रोज &quot;अपराधमुक्त प्रदेश&quot; होने के तमगे देते हैं उनकी आँखों में कौन सी धूल झोंकी गई है. असलियत ये है कि उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था अपराधियों के हाथ में है.”</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें