10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, दो दुकानों में चोरी

मुंगेर : शहर के वीवीआइपी और सबसे सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले किला परिसर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दो पान की दुकान का ताला तोड़ 2000 हजार रुपये नगद सहित 5 हजार रुपये के समान की चोरी कर ली. वहीं करीब 5 दिन पहले ही किला परिसर में पोलो मैदान के समीप […]

मुंगेर : शहर के वीवीआइपी और सबसे सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले किला परिसर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दो पान की दुकान का ताला तोड़ 2000 हजार रुपये नगद सहित 5 हजार रुपये के समान की चोरी कर ली. वहीं करीब 5 दिन पहले ही किला परिसर में पोलो मैदान के समीप सुबह तीन बजे कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक वाहन मालिक के साथ मारपीट कर उससे 30 हजार रुपये की छिनतई की गयी थी.

लगातार हो रही इस प्रकार की घटना से किला परिसर के सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. बताया जाता है कि एडीएम कार्यालय के बाहरी गेट के पास पान की दुकान लगाने वाले अरविंद मिश्रा उर्फ पंडित ने बताया कि शाम 7:30 बजे वह अपने दुकान को बंद कर घर चला गया.
जिसके बाद मंगलवार की सुबह एडीएम कार्यालय परिसर में चाय की दुकान लगाने वाले सुनील कुमार ने सुबह 6 बजे उसे फोन कर बताया कि उसके दुकान का ताला और साइड का दरवाजा टूटा हुआ है. जिसके बाद वह अपने दुकान पर पहुंचा तो पाया कि चोरों द्वारा उसके दुकान के साइड दरवाजे को ताला सहित उखाड़ दिया गया है और दुकान के अंदर रखे करीब 3 हजार रुपये का समान सहित 1500 रुपया नगद चोरी कर लिया.
वहीं सड़क के दूसरी तरफ बने पान दुकान मालिक अर्जुन प्रसाद साह ने बताया कि सुबह 7:30 बजे जब वह दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान के साइड में बने छोटे दरवाजे का ताला टूटा था और अंदर का सारा सामना बिखरा हुआ था.
जिसके बाद दुकान के सामनों और गल्ले को देखने पर पता चला कि बीती रात चोरों ने दुकान के साइड दरवाजे का ताला तोड़कर उसके दुकान से करीब 2 हजार रुपये का सामना और करीब 500 रुपये नगद चुरा लिया है. दोनों दुकानदारों ने बताया कि उसके दुकान में चोरी की यह पहली घटना नहीं है.
करीब 3-4 सालों से ठंड के मौसम में उनके दुकान में दो से तीन बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस को आवेदन देने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. कोतवाली थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों दुकानदारों द्वारा अबतक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद कार्रवाई होगी.
कुछ दिन पूर्व भी हुई थी 30 हजार की छिनतई
किला परिसर में मंगलवार को हुई चोरी से महज चार दिन पहले ही 13 दिसंबर को दो की संख्या में अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नयाटोला चंदनबाग निवासी वाहन मालिक से 30 हजार रुपये लूट लिया. इतना ही नहीं जब लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्तौल की बट से प्रहार कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. एक घंटे बाद जब पीड़ित को होश आया तो उसने फोन कर परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें