धनबाद : प्याज की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब आलू ने भी छलांग लगाना शुरू कर दिया है. वहीं हरी सब्जियों की कीमत भी कम नहीं हो रही है. कारोबारियों की मानें तो 15 दिनों में प्याज की नयी फसल बाजार में आने लगेगी.
अफगानिस्तान व मिस्र से भी प्याज की आवक हो रही है. अगले 15-20 दिनों प्याज की कीमत में काफी गिरावट आयेगी. बाहर से हरी सब्जी की आवक कम है. लोकल स्तर पर सब्जी की आवक हो रही है. इससे सब्जी की कीमत अधिक है. आगामी 20 दिनों में सब्जी की कीमत भी गिरेगी.