25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन को ले रेलवे का हाई अलर्ट, आरपीएफ जवानों की छुट्टियां रद्द

किशनगंज :सीएबी और एनआरसी को लेकर देश में हो बवाल के मद्देनजर कटिहार रेल मंडल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आरपीएफ के सभी जवानों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है. एलर्ट के मद्देनजर सभी जवानों को चौकस रहने के निर्देश दिए गए है. अधिकारियों ने छोटी से छोटी घटना की […]

किशनगंज :सीएबी और एनआरसी को लेकर देश में हो बवाल के मद्देनजर कटिहार रेल मंडल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आरपीएफ के सभी जवानों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है. एलर्ट के मद्देनजर सभी जवानों को चौकस रहने के निर्देश दिए गए है.

अधिकारियों ने छोटी से छोटी घटना की जानकारी देने के लिए जवानों को आदेशित किया है. नागरिकता संशोधन बिल 2019 व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का देश के कई स्थानों पर लोगों की ओर से विरोध किया जा रहा है. इस विरोध में ट्रेन सबसे साफ्ट टारगेट बनके सामने आई है.
पूर्वोतर सीमांत रेलवे के इलाके से ही इस आन्दोलन की शुरुआत के बाद पिछले कई दिनों से रेल यातयात पूरी तरह बाधित पड़ा है. कोलकत्ता जाने वाली सभी ट्रेने पिछले दिनों से पूरी तरह रद्द है. ऐसे में रेलवे सर्तक हो गया है. कटिहार रेल मंडल में एलर्ट घोषित होते ही आरपीएफ एक्शन मोड में आ गई. वहीं एनआरसी और कैब के विरोध में कुछ संगठनों की ओर से 19 दिसंबर को बिहार बंद किए जाने की घोषणा भी की गई है.
ऐसे में ट्रेनों से लेकर रेल संपत्तियों की सुरक्षा करना आरपीएफ के लिए चुनौती बन गया है. ऐसे में कटिहार रेल मंडल के डेढ़ दर्जन स्टेशनों पर विशेष निगरानी रखने के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है़ इन में न्युजलपाई गुडी, सिलीगुड़ी, जलपाईगुडी टाउन, समसी, कुमारगंज, भालुका रोड, हरिश्चन्द्रपुर, गंगारामपुर, अलुआबाड़ीरोड, दालखोला, कानकी, धूमडांगी, तीनमाईल हाट, गुन्जरिया सहित किशनगंज, कटिहार, पुरनिया, फोरबिसगंज और बारसोई है. इन सभी स्टेशनों पर ससश्त्र बलों की भी तैनाती की गई है.
आंदोलन के कारण रद्द हुईं कई ट्रेनें
किशनगंज : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे उग्र प्रदर्शन के बाद ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. एनआरसी और कैब को लेकर आंदोलनों की घोषणा के बाद कई ट्रेनों के बुधवार को भी रद्द रखने की घोषणा की गई है.
पूर्वोतर रेलवे के प्रवक्ता शुभानन चंदा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के कारण मंगलवार को ट्रेनें रद्द कर दी गई थी, वहीं विभिन्न जगहों पर आंदोलन की घोषणा के बाद बुधवार को भी ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की गई है. उन्होंने बताया की पूर्वी रेलवे की ओर चलने वाली सामान्य ट्रेन पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर निर्भर करेगी. बुधवार को रद्द की गई ट्रेनें
बुधवार को 12041 हावड़ा-नई जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, 12042 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, 12344 न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह दार्जिलिंग मेल 12345 हावड़ा-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस , 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस, 12378 न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह पद्तिक एक्सप्रेस, 13034 कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस, 13064 बालुरघाट-हावड़ा एक्सप्रेस, 13142 नई अलीपुरद्वार-सियालदह तीस्ता टोरसा एक्सप्रेस, 23142 हल्दीबाड़ी-रानीनगर जलपाईगुड़ी लिंक एक्सप्रेस,13146 राधिकापुर-कोलकाता एक्सप्रेस, 13148 न्यू कूचबिहार-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस, 13150 अलीपुरद्वार जंक्शन-सियालदह कंचन कन्या एक्सप्रेस को बुधवार को भी रद्द करने की घोषणा की गई है.
13034 कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस एनजेपी हावड़ा के बीच चलने वाली 22310 एसी एक्सप्रेस बुधवार को रद्द रहेगी तो 02513 सिकंदराबाद गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 19 दिसंबर के साथ 26 दिसंबर को रद्द कर दी गई है. यही ट्रेन वापसी में गुवाहाटी से सिकंदराबाद के चलने के दौरान 21 दिसंबर से 28 दिसंबर को रद्द रहेगी. सिलीगुड़ी से दक्षिण बंगाल जाने वाली सिलीगुड़ी-मालदा डीएमयू ट्रेन के साथ सिलीगुड़ी-बालुरघाट एक्सप्रेस को दोनों तरफ से बुधवार को रद्द कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें