19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन परिसर में लगेगा ऑर्गेनिक वेस्ट कंपोस्ट मशीन

आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफॉर्म के ऊपर स्थित जन-आहार के बरामदे में ऑर्गेनिक वेस्ट कंपोस्ट मशीन लगायी जायेगी. इस मशीन में वेस्ट खाद्य पदार्थों को डाला जाएगा जिससे उन्नत किस्म की खाद बनेगी. कैसे काम करेगी मशीन 30 किलो की क्षमता वाली इस मशीन में 60 फीसी वेस्ट खाद्य पदार्थों को […]

आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफॉर्म के ऊपर स्थित जन-आहार के बरामदे में ऑर्गेनिक वेस्ट कंपोस्ट मशीन लगायी जायेगी. इस मशीन में वेस्ट खाद्य पदार्थों को डाला जाएगा जिससे उन्नत किस्म की खाद बनेगी.

कैसे काम करेगी मशीन
30 किलो की क्षमता वाली इस मशीन में 60 फीसी वेस्ट खाद्य पदार्थों को डालकर उसमें 40 फीसदी सूखा कचरा जैसे लकड़ी का भूसा आदि डाला जायेगा. मशीन को 24 घंटे चलायी जायेगी. उसके बाद जैविक खाद बनकर तैयार हो जायेगा.
इन जैविक खादों का प्रयोग खेती से लेकर पेड़-पौधे के लिए किया जायेगा. इस बात की जानकारी कोलकाता से आए हुए इंजीनियर चिराग जैन व एस. बोस ने दी. उन्होंने बताया कि इस मशीन को अहमदाबाद से लाकर आसनसोल स्टेशन में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी कचरा है, उसे इधर-उधर नहीं फेंके. सभी कचरे को डस्टबीन में फेंके. सभी डस्टबीनों से कचरा इक्टठा कर मशीन में डालकर जैविक खाद तैयार किया जायेगा.
यह पर्यावरण के लिए काफी लाभकारी है. अमूमन ऐसी खाद बनाने के लिए 4 से 6 महीने का समय लगता है लेकिन इस मशीन द्वारा 24 घंटे के अंदर यह खाद बनकर तैयार हो जाएगी. मंगलवार को इंजीनियर चिराग जैन के साथ आसनसोल के स्टेशन प्रबंधक आरके सिंह एवं डिप्टी एसएस कार्मिक प्रमोद सिंह ने इस मशीन को लगाने के लिए जगह का मुआयना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें