14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआरसी के विरोध व महिला सुरक्षा को लेकर दिया धरना

मुंगेर : जन अधिकार पार्टी (लो.) मुंगेर की ओर से शहीद स्मारक पर एनआरसी के विरोध में एवं महिला सुरक्षा को लेकर सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फैसल अहमद रूमी ने की. धरनार्थियों के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर मांगों का एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा. वक्ताओं […]

मुंगेर : जन अधिकार पार्टी (लो.) मुंगेर की ओर से शहीद स्मारक पर एनआरसी के विरोध में एवं महिला सुरक्षा को लेकर सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फैसल अहमद रूमी ने की. धरनार्थियों के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर मांगों का एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा.

वक्ताओं ने कहा कि एनआरसी लागू होने से भारतीय लोकतंत्र खतरे में आ गया है. जनता का ध्यान हटाने के लिए ही केंद्र सरकार ने एनआरसी प्रस्ताव को लागू करवा दिया. आज महिलाओं के साथ बलात्कार सह हत्या, महिला उत्पीड़न की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जिसके कारण देश की जनता आंदोलित है. आज हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है. महंगाई से देश की जनता परेशान है. आम जनता से जुड़ी समस्या उन्हें नहीं दिखती है और जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है.
आज पूरा देश आंदोलित है. राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ बंद करने, एनआरसी व सीएबीबी बिल वापस लेने की मांग शामिल है. मौके पर संजय पोद्दार, किशोरी प्रसाद साह, पिंटू सिंह, अमित कुमार शर्मा, मो. सलाम, मो. हमशेर अंसारी, जर्नादन पासवान, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
छात्र-छात्राओं पर पुलिसिया दमन के विरोध में निकला कैंडिल मार्च
मुंगेर. ऑल इंडिया रीव्यूलेशनरी स्टूडेंट मूवमेंट मुंगेर के तत्वावधान में सीएए एवं एनआरसी बिल का विरोध कर रहे जामिया एवं एएमयू के प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं पर पुलिसिया दमन के विरोध में सोमवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व स्टूडेंट संगठन के संयोजक तारिक अनवर ने किया.
शहर के अब्दुल हमीद चौक से निकला कैंडल मार्च शहर भ्रमण कर पुलिसिया दमन के शिकार हुए छात्र-छात्राओं के प्रति संवेदना व्यक्त की. तारीक अनवर ने कहा कि आज विश्वविद्यालय कैंपस वर्तमान केंद्र सरकार के निशाने पर है. लगातार छात्र संगठनों को सरकार निशाना बना रही है.
उन्होंने कहा कि इस कानून के विरोध में आगामी 19 दिसंबर को शहीद स्मारक पर धरना दिया जायेगा. कैंडल वीजन में यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के प्रतिनिधि फर्रह शकेब ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीति का हम हर स्तर पर विरोध करेंगे. कैंडल मार्च में आमीर, मो नजीब, मुदस्सिर सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें