13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ प्रखंडों की 46 पैक्स में चुनाव आज, 21 निर्विरोध चुने गये

पटना : पटना जिले में पांचवें व अंतिम चरण में 46 पैक्स में मंगलवार को चुनाव होगा. आठ प्रखंडों में 102 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. नौबतपुर, बिक्रम, मोकामा, बाढ़, अथमलगोला, पंडारक, बख्तियारपुर व संपतचक के बचे हुए पैैक्सों में चुनाव होना है. 67 में 21 पैक्स में अध्यक्ष का चयन निर्विरोध हो गया […]

पटना : पटना जिले में पांचवें व अंतिम चरण में 46 पैक्स में मंगलवार को चुनाव होगा. आठ प्रखंडों में 102 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. नौबतपुर, बिक्रम, मोकामा, बाढ़, अथमलगोला, पंडारक, बख्तियारपुर व संपतचक के बचे हुए पैैक्सों में चुनाव होना है. 67 में 21 पैक्स में अध्यक्ष का चयन निर्विरोध हो गया है. पांचवें चरण के चुनाव के लिए 72 सेक्टर बनाये गये हैं. 102 मतदान केंद्रों में 14 संवेदनशील व 72 अति संवेदनशील हैं.

पैक्स चुनाव को लेकर डीए कुमार रवि ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को शांतिपूर्वक, स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान कराने के संबंध में निर्देश दिया. मतगणना 18 दिसंबर को होगा. 17 दिसंबर को 102 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट पड़ेंगे. 18 दिसंबर को आठ प्रखंडों में वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती का काम सुबह आठ बजे से होगा.
मतदानकर्मी बूथों के लिए हुए रवाना
बख्तियारपुर. प्रखंड की कुल नौ पंचायतों के पैक्स में मंगलवार को होने वाले चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच पैक्स मिसी, चिरैया, घांघ, कालादियारा व रूपस-महाजी के बूथों को जहां अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. वहीं करनौती, नरौली, अलीपुर-बिहटा व हिदायतपुर-सैदपुर को संवेदनशील बूथ घोषित किया गया है. सभी मतदानकर्मी को मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने बूथों पर पहुंचा दिये जाने की सूचना है.
संपतचक के 10 मतदान केंद्रों पर धारा 144 लागू
पटना. संपतचक प्रखंड के तीन पैक्सों के लिए होने वाले चुनाव के मतदान केंद्रों पर धारा-144 लागू की गयी है. मतदान केंद्रों पर वोटरों को आतंकित किये जाने की संभावना है. इसके अतिरिक्त वोटरों को डराने, धमकाने, जातीय, सांप्रदायिक व धार्मिक विद्वेष की भावना फैलाने व अवांछित तत्वों के सक्रिय होने के कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
इसलिए पटना सदर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है. मतदान होने के बाद दूसरे दिन मतगणना के दिन भी निषेधाज्ञा लागू रहेगी. संपतचक प्रखंड के तीन पैक्स बैरिया-कर्णपुरा, भेलवारा दरियापुर व सोना गोपालपुर पैक्स में मतदान होना है.
मतदान के लिए प्राथमिक विद्यालय मानपुर बैरिया, कृषि भवन बैरिया, मध्य विद्यालय चक बैरिया उत्तरी व दक्षिणी, प्राथमिक विद्यालय सैदानीचक, प्राथमिक विद्यालय भेलवाड़ा उत्तरी व दक्षिणी भाग, प्राथमिक विद्यालय सोनागोपालपुर दक्षिणी भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथडेर उत्तरी व दक्षिणी भाग में बने मतदान केंद्र पर वोट डाले जायेंगे. मतगणना प्रखंड कार्यालय संपतचक में होना है. धारा 144 लागू होने पर पांच या उससे अधिक लोग मतदान या मतगणना स्थल के दो सौ मीटर परिधि में जमा नहीं होंगे.
कोई व्यक्ति मानव शरीर के लिए घातक कोई भी हथियार प्रदर्शन नहीं करेंगे. हथियार के लेकर मतदान या मतगणना स्थल परिसर में नहीं जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें