12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिफेंस कॉलोनी का रास्ता बंद किये जाने का स्कूली बच्चों ने किया विरोध

दानापुर : सेना द्वारा न्यू डिफेंस कॉलोनी हनुमान नगर का आम रास्ते को लोहे का बाड़ लगाकर बंद कर दिया. इसको लेकर सोमवार को कॉलोनी के स्कूली बच्चों समेत आम लोगों ने विरोध में प्रदर्शन किया. स्कूली बच्चों व कॉलोनी के लोगों का कहना था कि रास्ते के विवाद का जब तक स्थायी समाधान नहीं […]

दानापुर : सेना द्वारा न्यू डिफेंस कॉलोनी हनुमान नगर का आम रास्ते को लोहे का बाड़ लगाकर बंद कर दिया. इसको लेकर सोमवार को कॉलोनी के स्कूली बच्चों समेत आम लोगों ने विरोध में प्रदर्शन किया. स्कूली बच्चों व कॉलोनी के लोगों का कहना था कि रास्ते के विवाद का जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाता, वह प्रदर्शन करते रहेंगे. स्कूली बच्चों ने कहा कि सेना द्वारा कॉलोनी के आम रास्ते को बाड़ लगा कर बंद कर दिया गया है. इससे हमलोग को घूमकर स्कूल जाना पड़ रहा है.

बच्चों ने कहा कि पहले इस रास्ते से तुरंत स्कूल पहुंच जाते थे. परंतु शनिवार को जब शाम में आये, तो देखा कि सेना द्वारा रास्ते में बाड़ लगाकर बंद कर दिया गया है. इससे रघुरामपुर, चांदमारी, तुरहा टोली होते हुए कॉलोनी में आना-जाना पड़ रहा है.
प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता व थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. सीओ श्री गुप्ता ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के निर्देश के आलोक में प्रशासन द्वारा सेना के रास्ते की घेराबंदी करायी गयी है. उन्होंने बताया कि सेना का ए लैंड है. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि विधायक आशा सिन्हा ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का हल निकाला जायेगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें