9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यालय व कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़

जिला परिषद के मेंटर सहित तृणमूल कार्यकर्ता नामजद बालुरघाट : हरीरामपुर भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ व कार्यकर्ताओं के घरों में हमले के आरोप में तृणमूल नेता तथा जिला परिषद के मेंटर सहित कई लोगों के खिलाफ थाने शिकायत दर्ज हुई है. बालुरघाट के भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार सहित जिला नेताओं की उपस्थिति में हरीरामपुर थाने […]

जिला परिषद के मेंटर सहित तृणमूल कार्यकर्ता नामजद

बालुरघाट : हरीरामपुर भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ व कार्यकर्ताओं के घरों में हमले के आरोप में तृणमूल नेता तथा जिला परिषद के मेंटर सहित कई लोगों के खिलाफ थाने शिकायत दर्ज हुई है. बालुरघाट के भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार सहित जिला नेताओं की उपस्थिति में हरीरामपुर थाने में तीन अलग अलग शिकायत दर्ज हुई है. रविवार को तोड़फोड़ के बाद सोमवार को भाजपा की ओर से हरीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी.
जानकारी मिली है कि सीएबी के खिलाफ रविवार शाम को हरीरामपुर में तृणमूल ने रैली निकाली थी. आरोप है कि रैली के अंत में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने स्थानीय भाजपा कार्यालय व भाजपाइयों के घरों में तोड़फोड़ व लूट मचाते हुए लौटे. घटना को लेकर रविवार शाम से ही इलाके में तनाव छाया हुआ है.
सोमवार को बालुरघाट के सांसद सुकांत मजूमदार, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय बर्मन, महा सचिव बापी सरकार सहित अन्य लोगों ने हरीरामपुर के दलीय कार्यालय पहुंचे. स्थिति का जायजा लेने के बाद क्षतिग्रस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पर भी पहुंचे. वहां से पूरी जानकारी लेने के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय हरीरामपुर थाना पहुंचे. वहां प्रदर्शन के बाद तीन अलग अलग शिकायत दर्ज करवायी. एक में दक्षिण दिनाजपुर जिला परिषद के मेंटर शुभाशीष पाल नामजद है. साथ ही स्थानीय कई तृणमूल नेता व कुछ कार्यकर्ताओं के नाम पर शिकायत दर्ज हुई है.
भाजपा सांसद ने बताया कि रैली के अंत में जिहादियों ने दलीय कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद दलीय झंडा व अन्य सामानों को जला दिया. इसके बाद दो कार्यकर्ता पुलक दास व पापाई मंडल के घर पर हमला किया. घर में तोड़फोड़ कर फर्निचर तोड़े व गोला से धान लूट लिया. कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी गयी है. उन्होंने बताया कि रैली की बात पता होने के बावजूद पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखायी. इलाके उत्पात मचाने के बाद भी पुलिस ने सुयोमोटो मामला दर्ज नहीं किया.
मामले पर तृणमूल नेता शुभाशीष पाल से पूछे जाने पर उन्होंने व्यस्तता दिखाते हुए मामले से कन्नी काट ली. गंगारामपुर महकमा पुलिस अधिकारी दीप कुमार दास ने कहा कि शिकायत मिली है. मामले की छानबीन की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें