कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों से अपील की कि वे भारत को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए साथ मिलकर काम करें. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में सात साल पहले इसी दिन हुए निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्याकांड का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली में हुए भयावह सामूहिक बलात्कार कांड को आज सात साल हो गये. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया. महिलाओं के लिए इस देश को बेहतर बनाने के लिए हमें साथ काम करना होगा. महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को न कहें.’
गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली में छह लोगों ने 23 वर्षीय एक छात्रा से वर्ष 2012 में 16 और 17 दिसंबर की दरम्यानी रात एक चलती बस में सामूहिक बलात्कार किया था. सड़क पर फेंके जाने से पहले उस पर गंभीर रूप से हमला किया गया था और 29 दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी.