13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सुबह से छाया रहा धुंध व बादल, दोपहर में हो गया रात सा अंधेरा, बारिश ने बढ़ायी ठंड

रांची : राजधानी में रविवार की सुबह से ही आसमान में धुंध व बादल छाये रहे. सर्द हवाएं चल रही थीं, जिससे ठंड का अहसास होने लगा था. दोपहर बाद मौसम ने तेजी से करवट बदली, आसमान में काले बादल छा गये. इससे भरी दोपहरी में रात सा अंधेरा छा गया. देखते ही देखते झमाझम […]

रांची : राजधानी में रविवार की सुबह से ही आसमान में धुंध व बादल छाये रहे. सर्द हवाएं चल रही थीं, जिससे ठंड का अहसास होने लगा था. दोपहर बाद मौसम ने तेजी से करवट बदली, आसमान में काले बादल छा गये.
इससे भरी दोपहरी में रात सा अंधेरा छा गया. देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गयी. इससे सड़क पर चल रही गाड़ियों की लाइटें ऑन हो गयीं. वहीं, तेज बारिश के बाद शाम में कनकनी बढ़ गयी. लोग अपने घरों में दुबके रहे. रविवार को आम दिनों में जहां बाजारों में रौनक दिखाई देती है, इस रविवार को मौसम के बदले मिजाज के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों में ही दुबके रहे.
कनकनी बढ़ी, हार्ट व बीपी के मरीज रखें ख्याल
ठंड और कनकनी बढ़ने से हल्की सी लापरवाही आपको बीमार बना सकती है. ऐसे में हार्ट व बीपी के मरीजों को विशेष ध्यान देना चाहिए. रिम्स के फिजिसियन डॉ विद्यापति ने बताया कि ठंड के मौसम में बीपी बढ़ने व घटने लगता है, इसलिए बीपी के मरीज को नियमित बीपी की जांच करानी चाहिए. हार्ट के मरीज को सर्दी-खांसी व संक्रमण की चपेट में आने की संभावना भी रहती है. अस्थमा के मरीज भी अपना विशेष ख्याल रखें.
कनकनी बढ़ी तो लोगों ने अलाव जला राहत पायी
बारिश के बाद कनकनी बढ़ने से शहर में लोगों ने खुद से अलाव जला कर ठंड से बचने का प्रयास शुरू कर दिया है. मोरहाबादी, कोकर, किशाेरगंज, रातू रोड, हरमू, धुर्वा व डोरंडा आदि क्षेत्र में खुद अलाव जला कर गोलबंद हो गये थे. हालांकि, सरकारी स्तर पर शहर में अभी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें