आसनसोल : राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने कहा कि जिले के 80 युवकों को प्रतिमाह जूट मिल में नौकरी मिलेगी. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है. श्रम विभाग ने आसनसोल एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के माध्यम से पाट उद्योग में रोजगारमुखी दक्षता वृद्धि प्रशिक्षण शिविर आरम्भ किया है.
Advertisement
पाट उद्योग में रोजगारमुखी दक्षता वृद्धि शिविर का उद्घाटन
आसनसोल : राज्य के श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने कहा कि जिले के 80 युवकों को प्रतिमाह जूट मिल में नौकरी मिलेगी. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है. श्रम विभाग ने आसनसोल एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के माध्यम से पाट उद्योग में रोजगारमुखी दक्षता वृद्धि प्रशिक्षण शिविर आरम्भ किया है. इस शिविर […]
इस शिविर में प्रशिक्षण लेने वाले सभी को जूट मिलों में नौकरी मिलेगी. रविवार को कन्यापुर स्थित श्रमायुक्त कार्यालय में ऊक्त शिविर के उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री घटक ने ये बातें कहीं.
राज्य श्रम विभाग के सचिव अमरनाथ मल्लिक, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्थी, आसनसोल नगर के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अविजीत घटक, पार्षद श्रावणी मंडल, बापी ह्वीलर, आसनसोल सदर के महकमा शासक देवजीत गांगुली, आसनसोल एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के अधिकारी अनुज चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे.
राज्य के श्रम विभाग के सचिव श्री मल्लिक ने कहा कि प्लास्टिक के आम उपयोग पर प्रतिबंध लगने से पाट उद्योग को काफी बढ़ावा मिल रहा है. जिसके कारण इस उद्योग में रोजगार की बढ़ती संभावना को देखते हुए प्रशिक्षित युवकों की मांग काफी बढ़ रही है. राज्य सरकार ने इस उद्योग में बेकारों को रोजगार देने के लिए राज्य भर में कुल 13 प्रशिक्षण केंद्रों को आरम्भ किया है. पश्चिम बर्दवान में यह पहला केंद्र है.
आसनसोल एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के अधिकारी श्री चक्रवर्ती ने कहा कि 45 वर्ष उम्र तक जिले के किसी भी क्षेत्र के साक्षर युवकों को यहां प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य नहीं है. एक्सचेंज कार्यालय में आकर आवेदन जमा करना होगा. सीरियल नम्बर के आधार पर प्रतिमाह 80 युवकों को तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. एक माह का प्रशिक्षण आसनसोल एक्सचेंज कार्यलय में होगा, दो माह प्रशिक्षण किसी भी जूट मिल में होगा.
प्रशिक्षण के दौरान स्टाइफेन के रूप में आसनसोल में आने पर प्रतिदिन सौ रुपये और जूट मिल में जाने पर 180 रुपये करके दिया जाएगा. प्रशिक्षण समाप्त करने के बाद जूट मिल में नौकरी मुहैया कराई जाएगी. नौकरी में पीएफ और इएसआई की सुविधा रहेगी. रविवार को कुल 92 युवकों ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन जमा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement