पटना : बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नागरिकता कानून पर मचे सियासी घमासान के बीच एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि एनआरसी को बिहार और पश्चिम बंगाल समेत देशभर में लागू किया जाना चाहिए.
Union Minister Giriraj Singh: NRC (National Register of Citizens) should be implemented across the country, including Bihar & West Bengal. pic.twitter.com/rxUrvNdzUt
— ANI (@ANI) December 15, 2019
मालूम हो कि नागरिकता बिल केविरोध में देशभर के कुछ हिस्सों में जमकर प्रदर्शन हो रहा है.वहींएनआरसी के मुद्दे पर गिरिराज सिंह के इस बयान पर सियासीबयानबाजीकासिलसिला तेज होने की चर्चा है. गौरतलब है कि इस वक्त सिर्फ असम में एनआरसी की प्रक्रिया चल रही है. एनआरसी यानी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर बताता है कि कौन भारतीय नागरिक है और कौन नहीं. जिन लोगों के नाम इसमें शामिल नहीं होते हैं, वह अवैध नागरिक कहलाए जायेंगे. इसके हिसाब से 25 मार्च 1971 से पहले असम में रह रहे लोगों को भारतीय नागरिक माना गया है.