बरही : बरही विधानसभा क्षेत्र के सभी 14 उम्मीदवारों का भविष्य इवीएम में बंद हो गया. किस उम्मीदवार के पक्ष में परिणाम आयेगा, यह 23 दिसंबर को साफ हो जायेगा. बरही में भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता अब एक दूसरे को हार जीत कह माहौल को गर्म बनाये हुए हैं.
चौक-चौराहों पर मंडली जम रही है और जीत-हार का समीकरण बन रहा है. कोई कांग्रेस के पक्ष में, तो कोई भाजपा के पक्ष में खड़ा है सभी पार्टी के लोग अपने-अपने दावों पर शर्त लगाने के लिए तैयार हैं.