14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्याज की कीमतें न घटीं, तो रेस्टूरेंट में बैठकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाना पड़ सकता है महंगा

मुंबई : रेस्टूरेंट में बैठकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने वालों के लिए एक खबर है और वह यह कि प्याज की कीमतें आपकी रसोई के जायके को तो खराब कर ही रही हैं, मगर अब रेस्टूरेंट में बैठकर चटकारा मारना भी महंगा पड़ सकता है. इसकी वजह यह है कि रेस्टूरेंट चलाने वालों के […]

मुंबई : रेस्टूरेंट में बैठकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने वालों के लिए एक खबर है और वह यह कि प्याज की कीमतें आपकी रसोई के जायके को तो खराब कर ही रही हैं, मगर अब रेस्टूरेंट में बैठकर चटकारा मारना भी महंगा पड़ सकता है. इसकी वजह यह है कि रेस्टूरेंट चलाने वालों के संघ ने इस बात का ऐलान किया है कि अगर प्याज की कीमतों में कमी नहीं आयी, तो वे भी अपने यहां के व्यंजनों की कीमतों में इजाफा कर सकते हैं.

भारतीय होटल और रेस्तरां संघ (आहार) ने शुक्रवार को कहा कि अगर महानगर में प्याज की कीमत जल्द ही 60 रुपये किलो के स्तर पर नहीं आती हैं, तो प्याज से बने व्यंजनों की कीमतें बढ़ानी पड़ सकती है. पिछले कुछ सप्ताह में मुंबई और आसपास के उपनगरीय क्षेत्रों में प्याज 160-170 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. हालांकि, सोमवार को प्याज की कीमत में 30 फीसदी तक की गिरावट आयी थी. प्याज उत्पादक किसानों ने प्याज की महंगी कीमत का लाभ लेने के लिए थोक बाजारों में अधिक उपज को लाना शुरू किया है.

आहार के अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कहा कि प्याज की कीमतें नीचे की ओर जा रही हैं और मुंबई में इसमें 30 फीसदी तक की कमी आयी है. हम प्याज वाले व्यंजनों के दाम बढ़ाने के बारे में एक सप्ताह से 10 दिन तक का इंतजार करेंगे. आहार रेस्टूरेंट्स का शीर्ष निकाय है. मुंबई के 8,000 से अधिक बड़े और छोटे रेस्तरां इसके सदस्य हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें