पुपरी : अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार की दोपहर से बेमौसम शुरू हुई बारिश ने काफी ठंड बढ़ा दिया है. लगातार जारी बारिश व बढ़ी ठंड़ ने लोगों को घर में दुबकनें पर विवश कर दिया है. दूसरी ओर अभी बारिश से किसानों को विभिन्न फसलों में लाभ मिल रहा है.
इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन सीतामढ़ी के शस्य वैज्ञानिक सच्चिदानंद प्रसाद व उधान वैज्ञानिक मनोहर पंजिकार ने संयुक्त रूप से बताया कि अभी जितनी बारिश हुई है वह दलहन, तिलहन, गेहूं व सब्जी के लिए काफी लाभदायक है. परंतु यदि यही बारिश लगातार होती रही और खेतों में पानी जमा हुआ, तो सभी फसलों को क्षति होगी, जिससे किसानों को काफी नुकसान होगा.
बताया कि जो गेहूं एक सप्ताह के अंदर में बोया गया है, उसको काफी नुकसान पहुंचेगा. वहीं 15 से 20 दिन पहले बोए गये गेहूं को काफी लाभ मिलेगा. यदि मसूर, बादाम समेत अन्य दलहन व तिलहन जो एक माह पूर्व खेतों में लगाया गया है. उसे काफी लाभ मिलेगा. परंतु जो एक सप्ताह पहले लगाया गया है, उसे क्षति होगी. इसी तरह आलू को भी काफी फायदा होगा.