हाजीपुर : वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाने के सिनेमा रोड स्थित मुथूट फाइनेंस से 23 नवंबर को हुए 51 किलो सोना लूटकांड में शामिल बिदुपुर के बालबंदी को पुलिस ने लूट के तीन किलो 92 ग्राम सोने के आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि बालबंदी सोना लूटकांड के मास्टरमाइंड धर्मेंद्र राय उर्फ धर्मेंद्र गोप का करीबी है.
शुक्रवार की शाम को एसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि मुथूट फाइनेंस सोना लूटकांड के उद्भेन के लिए आइजी के नेतृत्व में गठित एसआइटी के अलावा एसटीएफ और जिला पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. गुरुवार को बिदुपुर थाने के चकसिकंदर से पुलिस ने बालबंदी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के वक्त उसने लूट की घटना के दिन जो कपड़ा पहना था, वही कपड़ा गुरुवार को भी पहन रखा था. उसकी निशानदेही पर उसके घर के पीछे से जमीन के अंदर रखे गये तीन किलो 92 ग्राम सोना भी बरामद किया गया है. उसके घर से वह झोला भी बरामद किया गया है, जिसमें लूट का सोना रख कर वह मुथूट फाइनेंस के कार्यालय से भागा था.