12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भया मामलाः गुनहगारों को जल्द फांसी की याचिका पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार

नयी दिल्लीःनिर्भया गैंगरेप-हत्या मामले में दिल्ली की पटियाला हाइस कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई टल गई है. दोषियों के डेथ वारंट जारी करने की मांग पर जज ने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट से जानकारी मिली है कि अक्षय की पुनर्विचार याचिका को स्वीकार कर लिया गया है और इस पर 17 दिसंबर को सुनवाई […]

नयी दिल्लीःनिर्भया गैंगरेप-हत्या मामले में दिल्ली की पटियाला हाइस कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई टल गई है. दोषियों के डेथ वारंट जारी करने की मांग पर जज ने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट से जानकारी मिली है कि अक्षय की पुनर्विचार याचिका को स्वीकार कर लिया गया है और इस पर 17 दिसंबर को सुनवाई होगी. सुनवाई को टाल दिया जाता है. अब इस मामले में 18 दिसंबर को सुनवाई होगी.
निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. सुरक्षा कारणों की वजह से ऐसा किया जा रहा है. निर्भया के चारो दोषियों के वकील कोर्ट में हलफनामा दाखिल करेंगे और फिर वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए इनकी पेशी होगी. कोर्ट में सुबह 10 बजे से सुनवाई शुरू होगी.
सुनवाई के दौरान चारों दोषी तिहाड़ जेल में ही रहेंगे. इस दौरान कोर्ट में निर्भया के माता-पिता और उनके वकील भी मौजूद रहेंगे. पिछली सुनवाई के दिन कोर्ट में निर्भया की मां ने रोते हुए सवाल पूछा था कि दोषियों को फांसी कब होगी.
16 दिसंबर को निर्भया के गुनहगारों को फांसी दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन फिलहाल एक बात तो तय हो गई है कि निर्भया के एक गुनाहगार को अब 17 दिसंबर तक फांसी नहीं होगी.
एक दोषी अक्षय कुमार सिंह ने अपनी फांसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है. अक्षय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 17 दिसंबर को सुनवाई होनी है. गौरतलब है कि हैदराबाद गैंगरेप के बाद निर्भया के दोषियों को फांसी की मांग ने जोर पकड़ लिया है. इधर, पूरे देश में चर्चा है कि निर्भया के दोषियों को फांसी जल्द दी जाए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें