Advertisement
बंगाखलार में लंबी लाइन, जोड़ासीमर में सन्नाटा
डोमचांच : प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों करमीकुंड, बंगाखलार, ढाब, जोड़ासीमर, जानपुर, पारहो, जमुनियांटांड़ पसिया, ढोढ़ाकोला आदि में मतदाताओं ने खुल कर भयमुक्त वातावरण में मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह मतदान की रफ्तार कम दिखी, पर धीरे धीरे वोटरों की रफ्तार बढ़ी. इन क्षेत्रों में बीएसएफ के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया था. प्रभात […]
डोमचांच : प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों करमीकुंड, बंगाखलार, ढाब, जोड़ासीमर, जानपुर, पारहो, जमुनियांटांड़ पसिया, ढोढ़ाकोला आदि में मतदाताओं ने खुल कर भयमुक्त वातावरण में मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह मतदान की रफ्तार कम दिखी, पर धीरे धीरे वोटरों की रफ्तार बढ़ी.
इन क्षेत्रों में बीएसएफ के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया था. प्रभात खबर की टीम जब राजकीयकृत उत्क्रमित मवि करमीकुंड के बूथ नंबर 246 में सुबह नौ बजे पहुंची, तो यहां मात्र चार प्रतिशत मतदान हुआ था. उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढाब के बूथ नंबर 244 में 11:28 बजे तक 861 में 268 वोट डाला गया था, वहीं बूथ नंबर 245 में 11:35 बजे तक 396 मत पड़ा था.
बंगाखलार के बूथ नंबर 247 में मतदाताओं की लंबी कतार थी. यहां सुबह 10:20 बजे तक 1105 में 268 वोट पड़ा था, यहां कबराबुट निवासी हरि तुरी व सरस्वती देवी (दोनों पति-पत्नी) ने बताया कि हमलोग चार किलोमीटर दूर पैदल चल कर वोट डालने पहुंचे हैं. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोड़ासीमर बूथ नंबर 241 में 12:40 बजे सन्नाटा दिखा.
हालांकि, यहां 487 में 326 वोट पड़ चुके थे. इससे पहले डोमचांच के बूथ नंबर 217 में इवीएम में खराबी होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ. ग्रामीण रामप्रकाश वर्णवाल ने बताया कि 8:05 बजे यहां मतदान शुरू हुआ. दिव्यांग संगीता कुमारी को बूथ नंबर 226 पर वोट डालने के लिए सहायिका लेकर पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement