15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Feb 2020 तक बीएस-6 का कम से कम 10 मॉडल लॉन्च करेगी Hero MotoCorp

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की योजना अगले डेढ़-दो माह में करीब 10 भारत चरण-6 (बीएस-6) वाहन उतारने की है. सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कंपनी अगले साल फरवरी तक करीब 10 मॉडलों के बीएस-6 का अपडेट मॉडल लॉन्च करेगी. इनमें उसके पांच सबसे अधिक बिकने […]

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की योजना अगले डेढ़-दो माह में करीब 10 भारत चरण-6 (बीएस-6) वाहन उतारने की है. सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कंपनी अगले साल फरवरी तक करीब 10 मॉडलों के बीएस-6 का अपडेट मॉडल लॉन्च करेगी. इनमें उसके पांच सबसे अधिक बिकने वाले मोटरसाइकिल और स्कूटर मॉडल शामिल होंगे.

सूत्रों ने कहा कि कंपनी की योजना जयपुर के अपने शोध एवं विकास केंद्र में एक कार्यक्रम में फरवरी, 2020 में इन वाहनों के अपडेट मॉडलों के प्रदर्शन करने की है. कंपनी ने बीएस-6 मानक की समयसीमा एक अप्रैल, 2020 से पहले ही अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को नये मानकों के अनुरूप अपडेट कर लिया है. कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि अगले चार से आठ सप्ताह में कंपनी करीब 10 बीएस-6 उत्पाद पेश करेगी. इसमें उसके महत्वपूर्ण मॉडल स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, ग्लैमर मोटरसाइकिल और माइस्ट्रो शामिल हैं.

हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर, 2019 में ही अपनी पहली बीएस-6 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आईस्मार्ट की खुदरा बिक्री शुरू कर दी है. कंपनी ने कहा कि उसके जयपुर के शोध एवं विकास केंद्र के जरिये वह ऊंचे उत्सर्जन मानकों की ओर रुख कर रही है. यह शोध एवं विकास केंद्र मार्च, 2016 में शुरू हुआ था. उसके बाद से हीरो ने अपनी आंतरिक शोध एवं विकास क्षमता को और मजबूत करते हुए जर्मनी में म्यूनिख के पास हीरो टेक केंद्र जीएमबीएच स्थापित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें