17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख 40 हजार की हुई लूट

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के मालीपुर-रानीचक पथ के राजकीय ट्यूबवेल के पास बदमाशों ने बुधवार की शाम भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन कर्मी से कलेक्शन के रुपये और बाइक लूट लिए. इस संबंध में में गढ़पुरा ब्रांच के क्रेडिट मैनेजर रंजीत चौधरी ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख तरैया निवासी बीदो पासवान के […]

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के मालीपुर-रानीचक पथ के राजकीय ट्यूबवेल के पास बदमाशों ने बुधवार की शाम भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन कर्मी से कलेक्शन के रुपये और बाइक लूट लिए. इस संबंध में में गढ़पुरा ब्रांच के क्रेडिट मैनेजर रंजीत चौधरी ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख तरैया निवासी बीदो पासवान के पुत्र मुकेश पासवान कंपनी के संगम मैनेजर के पद पर है जो हसनपुर थाना क्षेत्र के सकरपुरा की तरफ से रुपये का कलेक्शन कर गढ़पुरा स्थित ब्रांच लौट रहा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन बदमाश राजकीय ट्यूबवेल के समीप पहुंचे और पहले हवा में तीन राउंड फायरिंग करते हुए उक्त कर्मी को घेर लिया.

और बाइक की डिक्की में रखे लगभग एक लाख 40 हजार रुपये, मोबाइल, टैब एवं बायोमीटरिक मशीन छिन कर भागने लगा. इस क्रम में जब बदमाशों की बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो फाइनेंस कंपनी के वर्कर की बाइक लेकर भाग गया. इधर अगल-बगल गन्ने की खेत में काम कर रहे मजदूर एवं किसान घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत घटना की सूचना गढ़पुरा थाने को दी.
घटना की सूचना पाकर बखरी डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गढ़पुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात करने में जुट गयी . फिलहाल घटनास्थल पर दो खोखा तथा अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी स्प्लेंडर प्रो बाइक को पुलिस ने जब्त कर थाने ले आयी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें