गोपालगंज : उचकागांव थाने के खिलाफ बुधवार को सांखे खास गांव की महिलाएं सड़क पर उतर गयीं. जिला मुख्यालय में प्रदर्शन व हंगामा के बाद कचहरी-कलेक्ट्रेट पथ को जाम कर दिया गया. महिलाओं के साथ काफी संख्या में पुरुष भी शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट गेट का घेराव भी किया, जिससे अफरातफरी मची रही.
Advertisement
उचकागांव थाने के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
गोपालगंज : उचकागांव थाने के खिलाफ बुधवार को सांखे खास गांव की महिलाएं सड़क पर उतर गयीं. जिला मुख्यालय में प्रदर्शन व हंगामा के बाद कचहरी-कलेक्ट्रेट पथ को जाम कर दिया गया. महिलाओं के साथ काफी संख्या में पुरुष भी शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट गेट का घेराव भी […]
महिलाओं का आरोप था कि 10 दिसंबर को पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव ने धनंजय प्रसाद को रास्ते में घेर लिया और बेरहमी से पिटाई करने के बाद चाकू मार दिया. विरोध करने पर महिलाओं को भी घर में घुसकर पीटा गया.
इस मामले में उचकागांव थाने में लिखित शिकायत की गयी, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई करने के बजाय केस उठाने और झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी गयी. बुधवार को बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट में डीएम व एसपी के पास पहुंचे, जहां कलेक्ट्रेट गेट बंद होने पर घेराव करते हुए हंगामा व प्रदर्शन शुरू कर दिया.
डीएम व एसपी से थानेदार को सस्पेंड करने की मांग
हंगामा कर रहे लोग उचकागांव थानेदार को सस्पेंड करने तथा आरोपित पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार करने व हथियार का लाइसेंस रद्द करने की मांग पर अड़े हुए थे. करीब दो घंटे तक आंदोलन करने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी से वार्ता हुई.
अधिकारियों ने मामले में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. उधर, हंगामा व सड़क जाम कर प्रदर्शन के कारण दो घंटे तक वाहनों का परिचालन कलेक्ट्रेट रोड में बाधित रहा. हंगामा व प्रदर्शन करने वालों में कमलेश बीन, प्रमोद गुप्ता, सुजीत सिंह, वीरेंद्र बीन, नरेश यादव, मुसाफिर बीन, आदित्य प्रसाद, मनोहर प्रसाद आदि शामिल थे.
पैक्स अध्यक्ष सहित आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी
उचकागांव थाना क्षेत्र के गुरमा गांव के युवक के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने हंगामा व प्रदर्शन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घायल धनंजय प्रसाद के बयान पर सांखे खास पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव सहित उनके परिवार के आठ लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. हालांकि इनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. घटना को लेकर गुरमा गांव की पीड़ित धनंजय कुमार ने आरोप लगाया है कि 10 दिसंबर की सुबह घर जा रहा था.
इसी दौरान सांखे खास पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार और उनके परिवार के लोगों ने पैक्स चुनाव में दूसरे प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का आरोप लगाते हुए चाकू मार दी, जिसमें रमेश चौधरी, पवन कुमार, हीरालाल चौधरी, अशोक यादव, रंजीत कुमार, नीरज कुमार, श्रीराम चौधरी व रामेश्वर चौधरी को अभियुक्त बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement